Home चैनपुर पूर्व विवाद में युवक को घेरकर की गई जमकर मारपीट, कई आरोपित...

पूर्व विवाद में युवक को घेरकर की गई जमकर मारपीट, कई आरोपित नामजद — घायल का इलाज जारी

हाटा में पूर्व के विवाद में युवक को घेर कर जमकर की गई मारपीट घायल का इलाज जारी

पूर्व विवाद में हमला

Bihar (Kaimur): कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा में पूर्व के विवाद को लेकर एक युवक की कुछ लोगों ने घेरकर बेरहमी से पिटाई कर दी। घायल युवक का इलाज चैनपुर सीएचसी में चल रहा है। घायल की पहचान हाटा निवासी गुड्डू खरवार के 19 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

नानी चिंता देवी

घायल आकाश कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर पूर्व के विवाद को लेकर गांव के ही निरहू शर्मा, अक्षय शर्मा, भोरिक यादव, दीपक यादव, प्रियांशु यादव, मिथिलेश यादव, सुहैल आलम सहित लगभग 10 लोग उसके दरवाजे पर पहुंचे और लाठी व लोहे के रॉड से हमला कर दिया।

आकाश किसी तरह भागकर अपनी जान बचाने की कोशिश करने लगा, लेकिन आरोपितों ने पीछा करते हुए मदुरना जाने वाले रास्ते में फिर से पकड़ लिया और मारपीट की। इसके बाद उसे घसीटकर दोबारा घर लाए और पिटाई करते रहे।

मारपीट की सूचना मिलने पर बीच-बचाव के लिए पहुंचे युवक की नानी चिंता देवी, माता ममता देवी और अन्य परिजनों के साथ भी आरोपितों ने मारपीट की। परिजनों की मदद से घायल को चैनपुर थाना लाया गया, जहां से उसे सीएचसी भेजकर इलाज कराया गया।

नानी चिंता देवी ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर गांव के लोगों ने उनके नाती पर हमला किया और जान से मारने की धमकी भी दी। बीच-बचाव करने पर उन्हें और उनकी पुत्री को भी चोटें आईं।

इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि घायल को उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया है। मारपीट मामले से संबंधित अब तक कोई लिखित आवेदन थाना में प्राप्त नहीं हुआ है।

Exit mobile version