Home चैनपुर चैनपुर में कोरियाई बौद्ध भिक्षुओं का किया गया भव्य स्वागत

चैनपुर में कोरियाई बौद्ध भिक्षुओं का किया गया भव्य स्वागत

भगवान बुद्ध की स्वर्ण प्रतिमा

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार को कोरियाई बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा पदयात्रा करते हुए भगवान बुध की प्रतिमा को लेकर चैनपुर प्रखंड से गुजरा गया, इस दौरान काफी संख्या में प्रखंड वासी सड़क के किनारे मौजूद रहे जिनके द्वारा तालियां बजाते हुए स्वागत किया गया, बौद्ध भिक्षुओं के सुरक्षा के लिए काफी संख्या में पुलिस बल भी तैनात दिखे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मिली जानकारी के मुताबिक कोरिया के व्यापारिक सांस्कृतिक संबंध के 50वीं वर्षगांठ पर प्रमुख बौद्ध स्थलों पर प्रार्थना के लिए बौद्ध भिक्षुओं का एक दल जिसमें कुल 108 बौद्ध धर्म के अनुयाई है, सारनाथ से बोधगया तक पदयात्रा निकाला गया है, सोमवार की रात चांद प्रखंड के शिवरामपुर पहुंचे वहां बौद्ध भिक्षुओं के द्वारा विश्राम किया गया, जिसके दूसरे दिन सुबह 3 बजे पदयात्रा प्रारंभ कर दिया गया, सुबह 9:00 बजे के करीब चैनपुर प्रखंड क्षेत्र की सीमा को पार कर लिया गया, जिसके उपरांत 11:00 बजे के करीब भभुआ स्टेडियम पहुंचे।

पदयात्रा के दौरान बौद्ध भिक्षुओं के काफिले के आगे आगे भगवान बुध की भव्य प्रतिमा वाहन पर लाद कर आगे बढ़ती रही, जबकि उसके पीछे काफी संख्या में पुलिस बल बल मौजूद रहे वहीं उसके पीछे भगवान बुद्ध की स्वर्ण प्रतिमा बौद्ध भिक्षु के द्वारा हाथ में लिए हुए पदयात्रा करते आगे बढ़ा जा रहा था, जबकि उनके पीछे-पीछे भगवान बुद्ध के अनुयाई चल रहे थे, जोकि काफी मनोरम दृश्य रहा, वहीं सड़क के किनारे बौद्ध भिक्षुओं के स्वागत के लिए काफी संख्या में लोग खड़े रहे, जिनके द्वारा ताली बजाकर उनका स्वागत किया गया।

Exit mobile version