Home चैनपुर चैनपुर बाजार के एक दुकान से बाल मजदूर को कराया गया मुक्त,...

चैनपुर बाजार के एक दुकान से बाल मजदूर को कराया गया मुक्त, चाइल्डलाइन को सौंपा

सांकेतिक फोटो मामले को सिर्फ दर्शाने के लिए

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में बाल श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अशोक कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की कार्रवाई हुई है, की गई छापेमारी के दौरान एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया गया, इस छापेमारी के दौरान चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्हें मुक्त कराए गए बाल श्रमिक को सौंपा गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना
चैनपुर थाना

चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चैनपुर बाजार के हरसू ब्रह्म मंदिर परिसर में स्थित एक दुकान में छापेमारी की गई जहां एक बाल श्रमिक काम करते पाया गया गया, तत्काल कार्रवाई पूरी कर बाल श्रमिक को चाइल्डलाइन को सौंपा गया और संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई के लिए चैनपुर थाने में आवेदन दिया गया है।

बाल श्रम पदाधिकारी द्वारा अपील करते हुए लोगों से कहा किसी भी परिस्थिति में बाल श्रमिक से काम ना कराएं यदि अगल-बगल या कहीं भी बाल श्रमिक से कोई भी काम करवाते दिखे तो इसकी सूचना चाइल्डलाइन सहित स्थानीय थाने को जरूर दें, ताकि बाल श्रमिक को बालश्रम से मुक्त कराया जा सके।

Exit mobile version