Bihar | कैमूर: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के जर्जर भवन से जल्द ही पदाधिकारियों, कर्मियों और जनप्रतिनिधियों को राहत मिलने वाली है। सोमवार दोपहर चैनपुर प्रखंड कार्यालय के नए भवन निर्माण को लेकर विधिवत भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

60 साल पुराने जर्जर भवन से मिलेगी मुक्ति
इस अवसर पर जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) शुभम प्रकाश ने बताया कि चैनपुर प्रखंड कार्यालय का वर्तमान भवन अत्यंत जर्जर स्थिति में है और कर्मचारियों व जनप्रतिनिधियों के लिए असुरक्षित हो चुका है। नए भवन के निर्माण के लिए भवन निर्माण विभाग के पदाधिकारियों की मौजूदगी में बीडीओ एवं अंचलाधिकारी (सीओ) द्वारा हवन-पूजन संपन्न कराया गया।
अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री रहे मुख्य अतिथि
भूमि पूजन कार्यक्रम में चैनपुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
निर्माणाधीन नए प्रखंड कार्यालय भवन में— सभी पदाधिकारियों के लिए अलग-अलग कक्ष, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, प्रमुख एवं उप प्रमुख के लिए विशेष कक्ष, तीन आधुनिक सभागार, अंचल गार्ड के लिए आवासीय सुविधा, उपलब्ध कराई जाएगी।
पहले भी हो चुका है हादसा
गौरतलब है कि चैनपुर प्रखंड कार्यालय का मौजूदा भवन लगभग 60 वर्ष पुराना है, जिसकी हालत काफी जर्जर हो चुकी है। प्रखंड प्रमुख के कक्ष में बैठक के दौरान छत से कंक्रीट गिरने की घटना भी पहले हो चुकी है, जिसमें जनप्रतिनिधि बाल-बाल बच गए थे।
कार्यक्रम में रहे ये लोग मौजूद
इस अवसर पर भवन निर्माण विभाग के कनीय अभियंता, बीसीडी असिस्टेंट, अन्य विभागीय कर्मी तथा स्थानीय समाजसेवी भरत सोनी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। नए भवन के निर्माण को लेकर प्रखंड कार्यालय के कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों में खुशी का माहौल देखा गया।