Home चैनपुर चैनपुर थाने में पुलिस निरीक्षक के द्वारा की गई लंबित कांडों की...

चैनपुर थाने में पुलिस निरीक्षक के द्वारा की गई लंबित कांडों की समीक्षा

कांडों की समीक्षा करते पुलिस निरीक्षक राजकुमार सिंह

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में मंगलवार की दोपहर चैनपुर पुलिस निरीक्षक के द्वारा लंबित कांडों की समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान मौके पर अनुसंधानकर्ता भी मौजूद रहे, जिनसे कई जानकारियां लेने के उपरांत लंबित कांडों में आरोपितों की गिरफ्तारी फरार आरोपियों के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई आदि के लिए निर्देशित किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

कांडों की समीक्षा करते पुलिस निरीक्षक राजकुमार सिंह
कांडों की समीक्षा करते पुलिस निरीक्षक राजकुमार सिंह

During the review of pending cases by Chainpur Police Inspector in Chainpur police station premises of Kaimur district on Tuesday afternoon, investigators were also present on the spot, after taking many information from them, the arrest of the accused in the pending cases, attachment of the absconding accused was made. directed for action etc.

लंबित कांडों की समीक्षा कर रहे पुलिस निरीक्षक राजकुमार सिंह से जब जानकारी लिए तो उनके द्वारा बताया गया कि वैसे कांड जो अनुसंधानकर्ता के पास लंबित है उन कांडों की समीक्षा की गई है संबंधित अनुसंधानकर्ताओं से किस कारण वश केस लंबित है उससे संबंधित विधिवत जानकारी लेने के उपरांत इनके द्वारा निर्देशित किया गया है कि जिन मामलों में अभी तक आरोपित फरार हैं उनकी तत्काल गिरफ्तारी की जाए।

When information was taken from the police inspector Rajkumar Singh, who was reviewing the pending cases, he was told that the cases which are pending with the investigator, those cases have been reviewed, due to which the case is pending from the concerned investigators. After that it has been directed that the cases in which the accused are still absconding should be arrested immediately.

वैसे आरोपित जो लंबे समय से फरार चल रहे हैं, पुलिस के द्वारा कई बार छापेमारी की गई बावजूद गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, उनके यहां कुर्की जब्ती की कार्रवाई के लिए माननीय न्यायालय से कुर्की वारंट जारी करवा तत्काल कुर्की जब्ती का कार्य किया जाए, अविशेष कांडों के निष्पादन के दृष्टिकोण से इनके द्वारा समीक्षा की गई है।

The accused who have been absconding for a long time, despite the raids conducted several times by the police, the arrest could not be made, for the action of attachment seizure, the work of immediate attachment confiscation should be done by issuing an attachment warrant from the Hon’ble Court, non-special. They have been reviewed from the point of view of execution of cases.

Exit mobile version