Home चैनपुर चैनपुर थाना के मंदिर में हुआ प्रेमी जोड़े का विवाह मां बाप...

चैनपुर थाना के मंदिर में हुआ प्रेमी जोड़े का विवाह मां बाप ने दिया आशीर्वाद पुलिस बने गवाह

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में स्थित भगवान शिवपार्वती के मंदिर में बीते रात युगल प्रेमी जोड़े का विवाह दोनों परिवारों के सहमति से संपन्न हुआ, समुचित विधि विधान से वर और कन्या के विवाह संपन्न करवाया गया, मौके पर मौजूद परिवार के सदस्यों के द्वारा मांगलिक गीत भी गाए गए।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कन्या ग्राम बिड्डी के निवासी प्यारे सिंह की पुत्री सुनैना कुमारी है, जबकि वर ग्राम इसिया के निवासी मीरा सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार पटेल है, विवाह के दौरान वर एवं कन्या दोनों के पक्ष से माता-पिता सहित अन्य अभिभावक मौजूद रहे, जिन की सहमति से विवाह संपन्न हुआ।

इस मामले से जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया ग्राम बिड्डी के निवासी रामप्यारे सिंह पिता स्वर्गीय नंदन सिंह के द्वारा आवेदन देते हुए बताया गया था कि इनकी पुत्री संजय शहीद कॉलेज में पढ़ती है, 1 अप्रैल की तिथि को कॉलेज के लिए निकली जिसके बाद घर वापस नहीं लौटी काफी पूछताछ और पता लगाने पर यह जानकारी मिला ग्राम इसिया के निवासी मीरा सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार के द्वारा इनकी पुत्री को शादी की नियत से भगा ले जाए गया है।

प्राप्त आवेदन पर तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच पड़ताल की गई, जिसमें यह जानकारी मिली कि लड़का और लड़की दोनों भाग कर अपने एक रिश्तेदार के यहाँ चले गए हैं, जिसके बाद तत्काल पुलिस बल के सहयोग से लड़का और लड़की दोनों को बरामद करते हुए चैनपुर थाना लाया गया, जिसके बाद दोनों के परिजनों को सूचित कर चैनपुर थाना बुलाकर मामले से संबंधित पूछताछ की गई और जानकारी लिया गया।

जिसमें यह पाया गया कि लड़का एवं लड़की दोनों बालिग हैं, और दोनों एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं, इस मामले में लड़का एवं लड़की पक्ष के दोनों के परिवारों से पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान दोनों परिवारों के द्वारा दोनों के शादी पर कोई एतराज नहीं होने की बात बताई गई और दोनों पक्ष के सहमति से चैनपुर थाना परिसर में स्थित शिवपार्वती के मंदिर में विवाह संपन्न हुआ, साथ ही दोनों पक्षों से बाउंड भरवा कर लिया गया है, ताकि लड़की को किसी तरह से कोई परेशानी उत्पन्न ना हो, विवाह के दौरान वर एवं वधू दोनों पक्षों से लोग मौजूद रहे, जिनकी मौजूदगी में विवाह संपन्न हुआ है। लोगों के द्वारा वधु को स्वीकार करते हुए बेहतर तरीके से रखने की बात बताई गई है।

Exit mobile version