Home चैनपुर चैनपुर कसवा में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट चार...

चैनपुर कसवा में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट चार घायल

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर कसवा मोहल्ले में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों से कुल 4 लोगों के घायल होने की सूचना है, घायलों का चैनपुर सीएचसी में इलाज हुआ, जिसके बाद उन्हें भभुआ सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, घायलों में प्रथम पक्ष से नागेंद्र शर्मा और कन्हैया शर्मा दोनों के पिता स्वर्गीय श्रीराम शर्मा, प्रवेश शर्मा पिता नंदकिशोर शर्मा का नाम शामिल है ,वहीं दूसरे पक्ष से सुरेंद्र शर्मा पिता स्वर्गीय सीताराम शर्मा का नाम शामिल है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए नगेंद्र शर्मा के द्वारा बताया गया इनके बड़े भाई कन्हैया शर्मा की मकान ढलाई हो रही है, इसी बात को लेकर पड़ोस के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा के द्वारा विवाद उत्पन्न किया गया था, विवाद कुछ दिन पहले से चल रहा है, मामला में नगेंद्र शर्मा के द्वारा सुलह समझौता करते हुए मामले को सुलझा दिया गया था।

सोमवार यह अपने बाइक से जा रहे थे, उस दौरान सुरेंद्र शर्मा के द्वारा बाइक को रुकवाते हुए गाली गलौज कर मारपीट की जाने लगी और हाथ में लिए गंडासा से सर पर हमला कर दिया गया, मौके पर मौजूद जमुना शर्मा, विनोद शर्मा, कृपाशंकर शर्मा, राहुल शर्मा, अजीत शर्मा सहित अन्य लोगों के द्वारा मारपीट किया जाने लगा मारपीट होते देख घर के अन्य सदस्य भी बीच बचाव करने के लिए पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई, जिसमें वह सभी लोग घायल हो गए, चैनपुर सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में दोनों पक्षों से लोग घायल हैं घायलों को इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी भेजा गया था, जहां से बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है मारपीट के मामले से संबंधित दोनों पक्षों में से किसी के द्वारा भी अभी आवेदन नहीं दिया गया है आवेदन मिलने पर मामले में जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version