Home जमुई चुनाव हारने से बौखलाए प्रत्याशी ने वार्ड सदस्य पति सहित तीन लोगों...

चुनाव हारने से बौखलाए प्रत्याशी ने वार्ड सदस्य पति सहित तीन लोगों को लाठी, डंडे से पीट कर किया बुरी तरह जख्मी

इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती

Bihar: जमुई जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत चौडीहा पंचायत के आमीन गांव में पंचायत चुनाव के दौरान मुखिया पद पर हार के बाद बौखलाए प्रत्याशी ने अपनी समर्थकों के साथ मिलकर वार्ड सदस्य पति मुहम्मद यूसुफ़ पर लाठी, डंडे, लोहे के राॅड सहित तेजधार हथियार से वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती
इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती

इस दौरान झगड़ा छुड़ाने पहुंचे मु. ज्याउद्दीन और मु. परवेज को भी पीटकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया, इस दौरान पूरे घर को घेर कर उसे अस्पताल ले जाने से भी रोका गया, घटना की तकरीबन 2 घंटे बाद पहुंची पुलिस ने सभी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां मुहम्मद यूसुफ़ की हालत नाजुक होने की वजह से चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

घटना के संबंध में मु. यूसुफ़ ने बताया की पंचायत चुनाव में मुखिया पद पर मु. जरीफ चुनाव लड़ रहा था और वह अपना नामांकन मुखिया पद पर कराए थे, जबकि उनकी पत्नी साहिल खातून वार्ड सदस्य के पद से खड़ी हुई थी और चुनाव जीत गई, चुनाव के दौरान मु. जरीफ द्वारा बैठने का दबाव बनाया जा रहा था लेकिन वह नहीं बैठे थे, जब मतदान का वक्त आया तो मु. जरीफ और उनके समर्थकों द्वारा मतदान में गड़बड़ी करने की कोशिश की गई, जिसका विरोध किया गया था, इस दौरान 315 वोट से मुखिया पद का चुनाव हार गए थे, इसी हार की बौखलाहट में एक प्लानिंग के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया।

बुधवार की सुबह जब मु. यूसुफ़ चाय पीने अपनी गांव की ही दुकान पर गए तब मु. जरीफ, मु. बाबर, मु.शाहबाज, मु. नन्हू, मु. छोटन, मु. साकिर, मु. इज़हार, मु. इसराफिल, मु. अख्तर, मु. अशरफ सहित एक दर्जन से अधिक लोगों द्वारा तेज धार हथियार के साथ जान मरने की नियत से हमला कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया, घटना के बाद जख्मी मु. यूसुफ़ की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि बाकी घायल मु. ज्याउद्दीन और मु. परवेज की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Exit mobile version