Home चांद चांद में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ से ग्रामीण भयभीत

चांद में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ से ग्रामीण भयभीत

Bihar: कैमूर जिले के चांद में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीण भयभीत है। अब तक पिछले दो सप्ताह में कुल चार चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी है। वही इस चोरी की घटनाओं का उद्भेदन नहीं होने के कारण ग्रामीण पुलिस के कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं एवं ग्रामीण इस चोरी की घटनाओ में पुलिस के मिलीभगत का आरोप लगा रहे हैं। दरसल बीते रात केकड़ा गांव के अजय सिंह के घर से चोरो के द्वारा हजारों की आभूषण एवं नगदी की चोरी कर ली गई है। जिस संबंध में थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा चोरी की घटनाओं का प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कारवाई की जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News प्राप्त जानकारी के अनुसार केकड़ा गांव निवासी अजय सिंह पिछले दो दिनों से बनारस गए हुए थे। जिस कारण घर पर  कोई परिजन नहीं थे। जिसका फायदा उठाकर चोरों के द्वारा रात्रि घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले के सम्बन्ध में थाना में दिए गए प्राथमिकी में गहना एवं नगदी सहित 70 हजार से अधिक चोरी की बात कही गई है। वही इससे दो दिन पहले परसिया गांव में कमल सिंह के घर चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण एवं नगदी चोरी कर ले गए थे।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

वही बहुअरा बाजार में भी सोनार के आभूषण दुकान में दिन दहाड़े चोरी कर ली गई। किन्तु पुलिस किसी भी मामले का उद्भेदन नहीं कर सकी। एक महिने पहले परसिया महेंद्र सिंह के घर से लाखों की आभूषण एवं नगदी चोरी हुई थी। पुलिस सभी चोरी की घटनाओं में न दोषियों को गिरफ्तार कर पाई है न हीं चोरी की समाग्री को बरामद नहीं कर पाईं है। इस संबंध में थाना प्रभारी अजय कुमार ने कहा पुलिस चोरों को गिरफ्तार करने एवं घटनाओं के उद्भेदन में जूटी हुई है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”61″ order=”desc”]

 

Exit mobile version