Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड के सभी 129 विद्यालय में अब बच्चों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने एवं बच्चों का विद्यालय में ठहराव कैसे हो इस उद्देश्य से प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में एक दिवसीय चहक मॉडयूल का प्रशिक्षण गुरुवार को शुरू हुआ है, यह प्रशिक्षण शनिवार तक चलेगा जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के कक्षा 1 के नामित शिक्षक भाग ले रहे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
एक दिवसीय चहक प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को गतिविधि आधारित प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिसके तहत बच्चों को खेल-खेल में शिक्षण कार्य के साथ-साथ विद्यालय से जोड़कर रखने का कार्य किया जाएगा, इस अवसर पर प्रशिक्षक के रूप में मौजूद कुमारी नीतू ने बताया इस प्रशिक्षण के दौरान बच्चों में अक्षर ज्ञान एवं संख्या का पहचान कैसे हो, गतिविधि आधारित और टीएलएम का उपयोग कर बच्चों का अधिक से अधिक कैसे ठहराव हो, मौखिक भाषा का विकास, शारीरिक विकास, सामाजिक विकास, पर्यावरणीय ज्ञान बच्चों के बीच कैसे हो इसकी विस्तृत जानकारी दी जा रही है।
प्रशिक्षक अतुल कुमार सिंह एवं विनय पांडेय ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत सरकारी विद्यालय के पहली कक्षा के बच्चों को अब खेल खेल में शिक्षा दी जाएगी, इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना द्वारा चहक कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसके तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है, उन्होंने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों को किताबों का बोझ ना देकर खेलों के जरिए शिक्षा से जोड़ा जाएगा ताकि बच्चे स्कूल आए तो अपने नैसर्गिक रूप को बरकरार रखें।