Home समस्तीपुर चमत्कार एक महिला ने मात्र 3 महीने के अंतर पर दो बेटों...

चमत्कार एक महिला ने मात्र 3 महीने के अंतर पर दो बेटों को दिया जन्म, ऐसा चमत्कार जान लोग हैं हैरान

Bihar: समस्तीपुर जिले में एक बड़ा ही विचित्र चमत्कार सामने आया है, एक महिला ने मात्र 3 महीने में 12 दिनों के अंतर पर दो 2 बच्चों को जन्म दिया है। यह पूरा चमत्कार आशा कार्यकर्ता की मिलीभगत से हुआ है, जैसे ही इस चमत्कार की भनक स्वास्थ्य विभाग को लगी सभी आश्चर्यचकित है, इस पूरे कारनामे से जुड़ी मिली जानकारी के मुताबिक यह सारा खेल आशा की मिलीभगत से महिला ने जननी बाल सुरक्षा योजना का लाभ उठाने के लिए किया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गर्भवती महिला

मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक पूरा मामला समस्तीपुर उजियारपुर पीएचसी का है जहां हरपुर रेबाड़ी गांव की एक महिला दोनों बार उजियारपुर अस्पताल में ही भर्ती हुई जहां उसकी डिलीवरी हुई, महिला ने 3 महीने में दो लड़कें को जन्म दी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 28 वर्षीय महिला ने गांव के ही रहने वाली आशा रीता देवी के सहयोग से इस फर्जीवाड़ा को अंजाम दिया है, हॉस्पिटल रिकॉर्ड में पहली बार 24 जुलाई को उजियारपुर पीएससी में भर्ती हुई उस दिन महिला ने एक लड़के को जन्म दिया इसके बाद महिला फिर 3 नवंबर को उजियारपुर पीएससी में डिलीवरी के लिए भर्ती हुई और 4 नवंबर को फिर एक लड़के को जन्म दी है जिसके बाद महिला को डिस्चार्ज कर दिया गया।

उजियारपुर पीएससी में जननी बाल सुरक्षा योजना के लिए नवंबर माह में हुए डिलीवरी की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही थी, उस दौरान इस पूरे मामले का खुलासा हुआ रिकॉर्ड में पाया गया कि महिला ने 24 जुलाई को भी बच्चे को जन्म दी है जिसके तहत जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत उसे प्रोत्साहन राशि भी मिल चुकी है, इस पुरे मामले में खुलासा होने के उपरांत अस्पताल के सीएस डॉ सत्येंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा वरिय अधिकारियों को इसकी सूचना देते हुए मामले की जांच को लेकर एक टीम गठित की है जिनके द्वारा मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

Exit mobile version