Home बिहार अगले 6 दिनों में बिहार में पड़ने वाली है प्रचंड गर्मी, 36...

अगले 6 दिनों में बिहार में पड़ने वाली है प्रचंड गर्मी, 36 डिग्री के पार तापमान जाने के अनुमान

प्रचंड गर्मी

Bihar: बिहार में आने वाले अगले 6 दिनों में प्रचंड गर्मी पड़ने वाली है मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम तापमान में 5 डिग्री तक की बढ़त हो सकती है मौजूदा समय में राज्य का अधिकतम तापमान 31 डिग्री है जल्द ही यह 36 डिग्री के पार होने का अनुमान है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्रचंड गर्मी
प्रचंड गर्मी

मौसम के शुष्क रहने और आसमान के साफ होने से गर्मी का प्रभाव काफी अधिक दिखाई पड़ेगा ऐसे में मौसम विभाग ने गर्मी के प्रभाव को लेकर अलर्ट जारी किया है मौसम विभाग का कहना है कि पूरे राज्य में पछुआ एवं उत्तर पछुआ हवा का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है बिहार में 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाएं सत्ता से डेढ़ किमी ऊपर तक प्रभावी है।

इसके प्रभाव से मौसम पूरी तरह से शुष्क बना रहेगा इससे आसमान पूरी तरह से साफ होगा जिससे गर्मी का प्रभाव और अधिक देखने को मिलेगा, बिहार में न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री गया में रिकॉर्ड किया गया, वहीं राज्य में सबसे अधिकतम तापमान अररिया में 33.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग का कहना है कि इससे दिन प्रतिदिन गर्मी का प्रभाव बढ़ेगा जिस तरह से मौसम परिवर्तन हो रहा है इससे अनुमान लगाया गया है कि आने वाले 5 दिनों में तापमान बढ़ जाएगा, मौसम का असर सेहत पर भी पड़ेगा मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार बच्चों से लेकर बड़ों तक बीमारी का ग्राफ बढ़ जाएगा, ठंड के बाद अचानक गर्मी के बढ़ने से समस्या आती है इससे बचाव के लिए लाइट कपड़े पहने, अच्छे से पानी पिए बाहर का पानी ना पिए और खाने पीने पर ध्यान दें बासी खाना ना खाए, इस तरह मौसम के अनुरूप कपड़े पहनकर खानपान में परिवर्तन कर इससे बचा जा सकता है।

Exit mobile version