Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अवंखरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर परिवार के ही लोगों के द्वारा एक सदस्य को छत से उठाकर नीचे फेंक देने के मामले को लेकर दर्ज कराई गई प्राथमिकी पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घटना को लेकर घायल व्यक्ति छोटेलाल शर्मा पिता स्वर्गीय मोहन शर्मा ग्राम अवंखरा ने बताया है 6 अक्टूबर 2024 की सुबह इनके पटीदार के गली में आने जाने को लेकर विवाद कर रहे थे, उस दौरान लोगों के द्वारा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट की जाने लगी, उस दौरान यह अपने छत पर थे, मारपीट करने वाले लोगों में पिंटू शर्मा, संजय शर्मा, बलिस्टर शर्मा तीनों के पिता स्वर्गीय धर्मराज शर्मा, फुलझड़ी कुंवर पति स्वर्गीय धर्मराज शर्मा, सोनिया देवी पति पिंटू शर्मा, तेतरी देवी पति संजय शर्मा एवं मुनिया देवी पति बलिस्टर शर्मा उक्त झगड़ा में शामिल थे।
तभी पिंटू शर्मा संजय शर्मा और बलिस्टर शर्मा छत पर पहुंच गए और इन्हें उठकर छत से नीचे फेंक दिया जिसमें छोटेलाल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल अवस्था में ही नीचे मौजूद अन्य लोगों के द्वारा लाठी डंडे से मारपीट की जाने लगी बीच-बचाव के लिए उनकी पत्नी आई तो उन्हें भी लोगों ने पिटकर घायल कर दिया जिसके बाद परिजनों के सहयोग से चैनपुर थाना लाया गया जहां से चैनपुर सीएचसी भेजा गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है, इलाज के उपरांत थाने में आकर शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर प्रभारी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया मारपीट के मामले में पिंटू शर्मा एवं संजय शर्मा दोनों के पिता स्वर्गीय धर्मराज शर्मा को गिरफ्तार किया गया है, अन्य ब्लाग आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है गिरफ्तार दोनों लोगों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।