Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमांव बढौ़ना एवं बिऊर मानपुर में प्रखंड कृषि कार्यालय के माध्यम से खरीफ किसान चौपाल का आयोजन करते हुए, स्थानीय किसानों को जागरूक करने का कार्य किया गया, कृषि के नए-नए तकनीकों की जानकारी गीत संगीत एवं लघु नाटक के माध्यम से किसानों को दी गई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर बीएओ परमात्मा सिंह के द्वारा बताया गया, हमारे राज्य में कृषि के विकास के लिए उपजाऊ मिट्टी पर्याप्त मात्रा में भूगर्भीय जल तथा खेती के अनुकूल जलवायु उपलब्ध हैं, बावजूद अधिकांश फसलों की उत्पादकता एवं उत्पादन राष्ट्रीय स्तर से काफी नीचे है, बिहार के किसानों की आमदनी भी राष्ट्रीय औसत से काफी कम है, जिसे लेकर राज्य सरकार काफी गंभीर है, इसका प्रमुख कारण है कि किसान आज भी पुरानी तकनीक के माध्यम से परंपरागत विधि से खेती कर रहे हैं, इसके फलस्वरूप खेती में किसानों की शुद्ध आय काफी कम होने के कारण, खेती के प्रति उनका रुझान दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है, इन्हीं सब बातों को लेकर राज्य सरकार के द्वारा खरीफ किसान चौपाल कार्यक्रम का आयोजन करते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है विभिन्न फसलों की उत्पादकता एवं उत्पादन बढ़ाने के लिए मिट्टी की जांच के आधार पर संतुलित मात्रा में उर्वरक का प्रयोग, समय से फसल की बुवाई, फफूंदनाशी एवं कीटनाशी से बीजोपचार, सिंचाई के लिए जल प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, समेकित कीट प्रबंधन तथा समेकित पोषक तत्व प्रबंधन आदि के बारे में किसानों को जानकारी उपलब्ध कराना एवं कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की सभी किसानों तक जानकारी पहुंचाना, खेतों में पराली जलाने से होने वाले नुकसान के विषय में विधिवत जानकारी देना, सहित कई उद्देश्य है, जिसे लेकर कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है, मौके पर संबंधित पंचायत के तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड उद्यान प्रबंधन, कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार एवं भूमि संरक्षण प्रसार कर्मी मौजूद रहे।