Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सिकंदरपुर पंचायत एवं मदुरना पंचायत में बुधवार 4 दिसंबर को कृषि विभाग के माध्यम से किसान चौपाल का आयोजन करते हुए कृषि विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए पराली ना जलाने को लेकर लोगों को जागरूक किया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए संदीप कुमार मौर्य ने बताया बुधवार को सिकंदरपुर पंचायत एवं मदुरना पंचायत में कृषि चौपाल का आयोजन करते हुए मौजूद किसानों को आत्मा के द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई है, मौके पर महिला एवं पुरुष दोनों किसान मौजूद रहे, मौके पर मौजूद किसानों को जानकारी देते हुए बताया गया है प्रखंड कृषि कार्यालय में गेहूं के बीज का वितरण विभिन्न अनुदानित योजनाओं के तहत चल रहा है, स-समय किसान बीज का उठाव कर लें।
वैसे किसान जिनके खेतों में धान की कटाई हो गई है और फसल अवशेष खेतों में बचे हुए हैं उनसे खेतों में पराली ना जलाने को लेकर अपील की गई है लोगों को जागरूक किया गया है पराली जलाने से किस तरीके से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है, साथ ही मानव जीवन के लिए पराली से उठने वाले धुएं कितने खतरनाक हैं आदि की जानकारी दी गई है, इसके साथ ही खेतों में पराली जलाने वाले किसानों के ऊपर विभाग के माध्यम से कार्रवाई भी हो रही है, इसके विषय में विस्तार से बताया गया है, मौके पर बीटीएम मनीष कुमार, एटीएम अनामिका कुमारी, एटीएम सत्येंद्र सिंह सहित अन्य कृषि कार्यालय के लोग उपस्थित रहे।