Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीका लगवाइएं और इनाम पाइएं लकी ड्रा में चयनित विजेताओं के बीच दूसरे सप्ताह भी पुरस्कार का वितरण किया गया उक्त सभी विजेता कोरोना के दूसरे डोज का वैक्सीन 84 दिन पूर्ण होने के बाद 1 सप्ताह के अंदर लगवाई गई थी, जिनके बीच में यह लकी ड्रा आयोजित हुई है, जिसके तहत चयनित 9 लोगों को प्रेशर कुकर इनाम के तौर पर दिया गया, जबकि एक महिला को मेगा पुरस्कार के तहत मिक्सी देकर सम्मानित किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक कोरोना का सेकंड डोज लेने वाले लोगों के बीच लकी ड्रा का आयोजन चल रहा है, जिसमें कई इनाम दिए जा रहे हैं इस लकी ड्रा में वैसे लोग ही शामिल हो सकते हैं जो द्वितीय डोज लगवाने की तिथि के 1 हफ्ते के अंदर कोरोना कि वैक्सीन लगवाएंगे है।
- आदिवासी आवासीय विद्यालय के बालिका छात्रावास में भीषण चोरी, एक गिरफ्तार
- अधौरा में किया गया जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान मौके पर चैनपुर बीडीओ अजाजुद्दीन अहमद, सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह, चैनपुर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राज नारायण प्रसाद, दंत चिकित्सक डॉक्टर मनीष कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा रिबन काटकर संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर एयर इंडिया के विवेक कुमार, आशा मैनेजर विवेक कुमार सहित कई कर्मी उपस्थित रहे।
- आगामी विधनसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का बयान, 220 सीट के लक्ष्य को करेंगे पार
- लड़की को भगा ले जाने के मामले में थाने में दर्ज हुई FIR
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर चिकित्सा पदाधिकारी राज नारायण प्रसाद एवं स्वास्थ्य प्रबंधक अजय कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से बताया कि 27 नवंबर से 31 दिसंबर तक कोरोना का दूसरा डोज लेने वाले लोगों के बीच लकी ड्रा का आयोजन चल रहा है, इस लकी ड्रा में वैसे लोग ही सम्मिलित होंगे जो दूसरा डोज लेने के निर्धारित तिथि के 1 हफ्ते के अंदर वैक्सीन लगवाएं हो प्रत्येक सप्ताह लकी विजेताओं को इनाम दिया जाना है।
- मुकेश सहनी ने कहा, CM नितीश का राजनीति में समय हुआ समाप्त
- BPSC छात्रों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर प्रशांत किशोर ने सरकार की कार्यशैली पर उठाया सवाल
जिसके तहत द्वितीय सप्ताह शुक्रवार 17 दिसंबर को लकी ड्रा का आयोजन हुआ जिसमें नौ लोगों को प्रेशर कुकर दिया गया जबकि 1 मेगा पुरस्कार के तहत चयनित कंचन कुमारी को मिक्सर मशीन इनाम के तौर पर दिया गया है, इस लकी ड्रा में महा विजेता को एलईडी टीवी या डबल डोर रेफ्रिजरेटर इनाम के तौर पर दिया जाना है, जो सबसे आखरी में दिया जाएगा, प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाला लकी ड्रा 31 दिसंबर तक चलेगा।
- पप्पू यादव के समर्थक ने ही लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सांसद को दिया था धमकी
- दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 6 बाइक सवारों की मौत