Home अधौरा कैमूर मुक्ति मोर्चा ने जल, जंगल, जमीन की लड़ाई विषय पर किया...

कैमूर मुक्ति मोर्चा ने जल, जंगल, जमीन की लड़ाई विषय पर किया बैठक का आयोजन

ns news

Bihar: कैमूर जिले के अधौरा प्रखंड अंतर्गत रविवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप अमर शहीद भगवान बिरसा मुंडा के स्मारक स्थल पर प्रखंड इकाई कैमूर मुक्ति मोर्चा की ओर से जल, जमीन, जंगल की लड़ाई और मुंडा की प्रासंगिकता के विषय पर बैठक का आयोजन किया गया इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सभी गांव से सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बैठक की अध्यक्षता कैमूर मुक्ति मोर्चा के वयोवृद्ध नेता रामपरीखा सिंह व संचालन संगठन के समर्पित युवा सदस्य विनोद शंकर सिंह के द्वारा किया गया, बैठक की शुरुआत सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा के तैल्य चित्र पर उपस्थित आगंतुकों एवं संगठनों के द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए की गई, बैठक में कैमूर पठार को बाघ अभ्यारण बनाने के खिलाफ पिछले 2 सालों से संगठन के द्वारा विरोध किया जा रहा है इसलिए बीते साल जनसभा का विरोध जताया गया था और वन विभाग कार्यालय परिसर में तोड़फोड़ भी हुई थी, कैमूर मुक्ति मोर्चा के सदस्यों द्वारा बाघ अभयारण्य व वन सेंचुरी कानून का विरोध निरंतर जारी है उसके समर्थन में अधौरा प्रखंड के समस्त वर्गों का सहयोग प्राप्त हो रहा है इसको लेकर रविवार को आयोजित बैठक में इसका जमकर विरोध किया गया।

सभा को संबोधित करने के लिए दिल्ली से चलकर आए गांधीवादी सामाजिक कार्यकर्ता हिमांशु कुमार ने शिरकत की और जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार और स्थानीय सरकार आदिवासी और जंगल में रहने वाले लोगों के अस्तित्व को मिटा देना चाहती है इसलिए कैमूर जिले के पहाड़ी प्रखंड अधौरा में निवासी सावधान हो जाए, षड्यंत्र केवल आदिवासी समुदाय के लिए नहीं है प्रखंड में निवास करने वाले हर लोगों के लिए है टाइगर रिजर्व बनाने के नाम पर यहां के अपार धन, संपत्ति व खनिज पदार्थ को बड़े पूंजीपतियों के हवाले करने की योजना है इससे सावधान हो जाएं, अपने हक के लिए मर मिटने को तैयार रहे बिना लड़ाई के अपने हक को पाना कठिन है।

बैठक में कहा गया कि आदिवासियों के पांव के नीचे और अरबों रुपए के खनिज पदार्थ हैं उन पर देशी-विदेशी कंपनियों की निगाहे गड़ी हुई है बाघ अभ्यारण तो एक बहाना है, इस मौके पर भगत सिंह छात्र मोर्चा बीएचयू बनारस की अध्यक्ष आकांक्षा आजाद, मेहनत कश मुक्ति मोर्चा चंदौली के रितेश विद्यार्थी, कैमूर मुक्ति मोर्चा के पूर्व सचिव सिपाही सिंह खरवार,बालकेश्वर सिंह खरवार, कौशल्या देवी, कैमूर मुक्ति मोर्चा के सचिव राजालाल सिंह खरवार ने भी संबोधित किया, साथ ही पिछले घटनाओं को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से भारी संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थीं।

Exit mobile version