Home नुआंव कैमूर के नुआंव में चोरी के सामान के साथ, चोर गिरफ्तार

कैमूर के नुआंव में चोरी के सामान के साथ, चोर गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपित

Thief arrested with stolen goods in Kaimur’s Nuaon

चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार चोर
चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार चोर

Bihar: कैमूर जिले के नुआंव थाना क्षेत्र में स्थानीय बाजार से रविवार शाम को बेचन टेंट हाउस से हुई सामान की चोरी का उद्भेदन नुआंव पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हीं कर लिया है, पुलिस ने चोरी के सामान के साथ चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

The theft of goods from Bechan Tent House on Sunday evening from the local market in Nuaon police station area of Kaimur district has been detected by the Nuaon police within 24 hours, along with the stolen goods, the police also arrested the thieves.

मिली जानकारी के मुताबिक रविवार देर शाम नुआंव बाजार स्थित बेचन टेंट हाउस से चोरों ने साउंड सिस्टम और लाउडस्पीकर चुरा लिया था। पहले तो टेंट मालिक अपने स्तर से चोरी हुए सामान का पता लगाने की कोशिश की, मगर नाकाम रहने के बाद स्थानीय थाने में देर शाम चोरी का आवेदन दिया।

According to the information received, the thieves stole the sound system and loudspeaker from Bechan Tent House located in Nuaon Bazar late on Sunday evening. At first, the tent owner tried to trace the stolen goods from his level, but after failing, he applied for theft in the local police station late in the evening.

आवेदन प्राप्त होते हीं पुलिस मामले को गंभीरता से लिया और घटना के 24 घंटे के भीतर हीं चोर और सामान दोनो को बरामद कर लिया है।

As soon as the application was received, the police took the matter seriously and recovered both the thief and the goods within 24 hours of the incident.

इससे जुड़ी जानकारी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह ने बताया की दो चोरों को सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार पहला चोर लालू चौहान पिता स्वर्गीय नागा चौहान ग्राम नुआंव तथा दूसरा चोर अजय कुमार पिता सुब्बा राम ग्राम बढ़ा का निवासी हैं । इनके पास से चार साउंड सिस्टम और चार लाउडस्पीकर बरामद कर लिया गया है, मामले में कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार दोनों आरोपितों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Giving information related to this, SHO Sunit Kumar Singh said that two thieves have been arrested along with the goods. The first thief arrested is Lalu Chauhan’s father Late Naga Chauhan village Nuaon and second thief Ajay Kumar’s father Subba Ram is a resident of village Badha. Four sound systems and four loudspeakers have been recovered from them, taking action in the matter, both the arrested accused were sent to Bhabua judicial custody.

Exit mobile version