Home मुजफ्फरपुर बैंक लूटने पहुंचे लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, घायल चार अपराधियों में...

बैंक लूटने पहुंचे लुटेरों से पुलिस की मुठभेड़, घायल चार अपराधियों में एक की मौत

घायलों को इलाज के लिए भेजती पुलिस

Encounter between police and criminals during bank robbery in Muzaffarpur

In Pachrukhi under Motipur police station area of Muzaffarpur district, an encounter took place between the criminals and the police who came to rob the bank at 3:30 pm, in which several rounds of firing were also done from both the sides, in which 4 criminals are reported to be injured, in which one died. He died on the spot. The same two locals have also been injured, the injured have been admitted to the hospital for treatment.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोतीपुर थाना
मोतीपुर थाना

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पचरुखी में सोमवार दोपहर 3:30 बजे बैंक लूटने आए अपराधियों व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई, इसमें दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग भी की गई, जिसमें 4 अपराधियों के घायल होने की खबर है, जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई। वही दो स्थानीय भी जख्मी हो गए है, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि मोतीपुर बैंक ऑफ बड़ौदा को लूटने के लिए आधा दर्जन से अधिक संख्या में बाइक व पिकअप सवार लुटेरे पहुंचे थे, जबकि इस वारदात के होने की सूचना पहले ही पुलिस तक पहुंच गई थी, जिस पर एसएसपी जयंत कांत, मोतीपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में बैंक के बाहर एवं अंदर ग्राहक बनकर घूम रहे थे, तभी पंचरुखी चौक स्थित बैंक लूटने आए लुटेरे में चार बैंक के अंदर घुस गया जबकि दो लुटेरे बाहर रहकर निगरानी करने लगे।

अंदर घुसे अपराधी पिस्टल लहराते हुए कैश काउंटर पर लूटने का प्रयास करने लगे, तब तक पुलिस के द्वारा लुटेरों को पकड़ने का प्रयास किया जाने लगा, खुद को फंसता देख अपराधी बैंक के अंदर से ही फायरिंग करते हुए भागने लगे, जिस पर पुलिस के द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई, जिसमें लगभग डेढ़ दर्जन राउंड गोली चलने की बात बताई जा रही है।

वहीं इस पूरे ऑपरेशन को एसएसपी जयंत कांत खुद नेतृत्व कर रहे थे, लगातार हो रही फायरिंग के दौरान एक गोली स्थानीय दुकानदार बुद्धन और एक युवक रोहित को लग गई, पुलिस के द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए 1 लुटेरे को मार गिराया गया, जबकि 3 लुटेरे गोलियां लगने के कारण घायल होकर वहीं जमीन पर गिर गए, जबकि दो लुटेरे मौके पर से भाग निकले, जिसके बाद पुलिस के द्वारा घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि 5 से 6 की संख्या में अपराधी बैंक को लूटने आए थे, इसकी सूचना गुप्त रूप से पुलिस को मिल गई थी, ऑपरेशन के दौरान अपराधियों के द्वारा पुलिस पर फायरिंग की गई, आत्मरक्षा को लेकर पुलिस के द्वारा भी फायरिंग की गई, जिसमें एक अपराधी ढेर हो गया ,जबकि तीन अपराधी घायल हैं, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, पुलिस टीम के द्वारा पुरे मामले में जांच की जा रही है।

 

Exit mobile version