Homeमुजफ्फरपुरकेंद्रीय गृह मंत्री का बयान कहा, NDA सरकार आई तो बाढ़ मुक्त...

केंद्रीय गृह मंत्री का बयान कहा, NDA सरकार आई तो बाढ़ मुक्त होगा बिहार

घर-घर बिजली पहुंचाई।

Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के देवरिया में रविवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह पहुंचे, जंहा उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा की यदि बिहार में फिर से NDA सरकार आई तो बिहार को बाढ़ मुक्त कर देगी। आगे उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की पीएम मोदी एवं सीएम नीतीश की जोड़ी ने जिस जंगलराज को ख़त्म किया वह फिर से सत्ता में आने की फिराक में है। अगर लालू परिवार वाले सत्ता में आए तो बिहार में तीन नए विभाग खुल जाएँगे। एक अपहरण इंडस्ट्री विभाग, दूसरा रंगदारी करने वाला विभाग और तीसरा अपहरण और खून ख़राबा को बढ़ावा देने वाला विभाग। किन्तु बिहार की जनता ऐसा नहीं होने देगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsआगे उन्होंने पीएम मोदी एवं सीएम नितीश के द्वारा किए गए कार्यो की चर्चा करते हुए कहा की पीएम मोदी के द्वारा महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया गया तो वही नीतीश ने 50 प्रतिशत आरक्षण देकर नगरपालिका और पंचायत में प्रतिनिधित्व दिलाई। दोनों ने घर-घर बिजली पहुंचाई। महिलाओं को धुओं से आजादी मिली। हर घर शौचालय बना। एक करोड़ से अधिक महिलाओं के खाते में 10-10 हजार रुपये गए। वही राजद के लोग महिलाओं के खाते से 10 हजार रुपये वापस लेने के लिए आयोग के पास गए थे लेकिन उन्हें बता दूं कि मोदी और नीतीश के रहते कोई उनके खाते से पैसा वापस नहीं ले सकता। यही नहीं महिलाओं को दो लाख रुपए अलग से दिए जाएंगे। एनडीए के संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए कहा कि एक करोड़ युवा को नौकरी और रोजगार देने का वादा है। केजी से लेकर पीजी तक निशुल्क पढ़ाई होगी।

आगे कहा की लालू एवं सोनिया जी को अपने-अपने बेटों की चिंता है। लालू बेटे को बिहार का मुझ्यंत्री तो सोनिया देश का प्रधानमंत्री बनाना चाहते। दोनों को बता दीजिए जगह खाली नहीं है। मोदी जी प्रधानमंत्री और नीतीश मुख्यमंत्री हैं। लालू पर हमला करते हुए उन्होंने भीड़ से पूछा लालू जी ने  बिहार को क्या दिया है? भीड़ ने जब कहा, कुछ नहीं तो अमित ने ऐसा अन्याय नहीं करो। लालू ने बिहार को बहुत दिया है। चारा घोटाला दिया है। लैंड फार जाब स्कैम दिया है, अलकतरा घोटाला दिया है, बाढ़ घोटाला दिया है, भर्ती घोटाला दिया है। इतना सारा घोटाला दिया है। दूसरी ओर मोदी और नीतीश पर चार आने के घोटाला का आरोप नहीं है। मोदी ने संविधान से धारा 370 हटाया। आतंकवादी हमले का जवाब दे ऑपरेशन सिंदूर से दिया। देश को सुरक्षित और समृद्ध किया। इसलिये बिहार के विकास और बाढ़ मुक्त बिहार के लिए एनडीए की सरकार बनाइये। आप विधायक या मंत्री नहीं चुन रहे बिहार को जंगलराज से मुक्त रखने की सरकार चुन रहे।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments