Home पटना कुरियर कंपनी के पार्सल वाहन से 28.50 किलो सोना जब्त डीआरआइ का...

कुरियर कंपनी के पार्सल वाहन से 28.50 किलो सोना जब्त डीआरआइ का ‘आपरेशन गोल्ड रश’

Bihar: मुजफ्फरपुर और पटना की डीआरआइ की संयुक्त टीम ने कुरियर कंपनी के पार्सल वाहन से पटना में 28.50 किलो सोना जप्त किया है जिसकी कीमत 15 करोड़ रूपए आंकी गई है, बताया जा रहा है कि यह सोना गुवाहाटी से मुंबई ले जाया जा रहा था दरअसल प्रतिबंधित सोने की तस्करी पर रोक लगाने के लिए डीआरआई इन दिनों ऑपरेशन गोल्ड रश अभियान चला रही है जिसके तहत पहली बार इतने बड़े सोने की खेप पकड़ी गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

डीआरआई की टीम ने देशव्यापी कार्रवाई के तहत दिल्ली और मुंबई में एक साथ छापेमारी कर करीब 33 करोड़ के विदेशी सोने के 394 टुकड़े जब्त किए हैं जो वजन में 65.46 किलो है, डीआरआई को सूचना मिली थी कि पूर्वोत्तर राज्यों की सीमा से सटे देशों से सोने की तस्करी के बड़ी खेप पहुंचने वाली है एक जहाज पर 3 कंटेनर से 394 सोने के छड़ के टुकड़े भेजे जा रहे हैं जिसकी सूचना पर दिल्ली-मुंबई को पटना-मुजफ्फरपुर के डीआरआइ की टीम ने तीनाें कंटेनर काे पकड़ लिया।

जांच में पता चला कि दो अन्य कंसाइनमेंट एक ही लॉजिस्टिक कंपनी के माध्यम से भेजे गए हैं 19 सितंबर को महाराष्ट्र के भिवंडी में लगभग 19.93 किलोग्राम और लगभग 10.18 करोड़ रुपये मूल्य के 120 विदेशी सोने के बिस्किट जब्त किए गए थे, वही विदेशों से तस्करी कर लाए गए सोने के लिए गुवाहाटी ट्रांजिट प्वाइंट है, विदेशों से तस्करी के सोने की खेप कई रास्तों से यहां पहुंचती है और फिर यहीं से देश के अन्य भागों में तस्करी से जुड़े सिंडिकेट को भेजा जाता है किसी को शक ना हो इसलिए कुरियर कंपनी के पार्सल वाहन से भेजा जा रहा था वाहन चालक को इसकी जानकारी नहीं थी डीआरआई की टीम पार्सल भेजने वालों की पहचान में जुट गई है।

Exit mobile version