Home भागलपुर काली मंदिर पथराव मामला, उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए अंतिम सांस तक...

काली मंदिर पथराव मामला, उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए अंतिम सांस तक अनशन

भाजपा नेता रोहित पांडेय को घसीट कर ले जाती पुलिस

Bihar: भागलपुर जिले के काली मंदिर पथराव मामले में भाजपा नेता रोहित पांडे ने शुक्रवार की सुबह कहा की नामजद संदिग्ध अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनशन जारी रहेगा पुलिस-प्रशासन जितना भी जुल्म कर ले हमारे कार्यकताओं को बेरहमी से पीटने वाले पुलिसकर्मियों को यह समझना होगा कि यह लड़ाई सनातनी भावना पर कुठाराघात करने वाले उन उपद्रवियों के विरुद्ध है जिन्हें सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है, हम शांतिपूर्ण तरीके से कचहरी चौक पर धरना दे रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

हमारे साथी भाई-बहनें दिन-रात सारे कार्य छोड़ धार्मिक आस्था पर कुठाराघात करने वालों की गिरफ्तारी के लिए अनशन पर बैठे थे उन्हें अचानक गुरुवार की रात बेरहमी से पीटा गया, हमारे छह साथियों को हमारे साथ घसीट के पुलिस पहले थाने ले गई हमे अस्पताल में फेंक कर कार्यकताओं पर जोगसर थाने में मारा-पीटा जा रहा है, तुस्टीकरण की इस सत्तानीति का हम मरते दम तक विरोध करेंगे वही एसएसपी आवास पर जमीन पर बैठी महिला कार्यकर्ता ताली पीट-पीटकर भजन और देशभक्ति गीत गाकर विरोध प्रदर्शन कर रही हैं।

धरनास्थल पर रोहित पांडेय, रोशन सिंह, श्वेता सिंह, माला सिंह, जिया गोस्वामी, अंजना प्रकाश, झूलन पांडेय, कुश पांडेय, कर्ण शर्मा समेत काफी संख्या में कार्यकर्ताओं का भरी भीड़ मौजूद थी और भारी पुलिसबलों की तैनाती उन्हें बल प्रयोग कर हटाने को पहुंची थी।

Exit mobile version