Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इन अपराधियों के पास से बरामद ये हथियार मुंगेर निर्मित बताए गए हैं एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ये अपराधी मुंगेर मेड हथियारों को तीन से पांच हजार रुपये से लेकर 20 से 30 हजार रुपये में बेचा करते थे, भारत-नेपाल सीमा के सोनबरसा के रास्ते होते हुए ये हथियार सीतामढ़ी शहर पहुंचाए जाते थे इस धंधे में पकड़े जाने के अलावा अन्य अपराधी भी शामिल हैं लेकिन अधिकतर पुलिस के पहुंचने पर भाग गए थे।
गिरफ्तार किए गए में से एक तुफैल अहमद पिता स्व. मो. जफर अली वार्ड नंबर-23 खिलाफत बाग मेहसौल चौक का ही रहने वाला है 2013 में यह तुरकौलिया रोड से हथियार एवं कारतूस के साथ पकड़ा गया था इस मामले में जेल गया था 2020 में जेल से छूटा था दूसरा विक्रम कुमार मिश्रा पिता रामाकांत मिश्रा वार्ड नंबर-15 कचहरीपुर थाना सोनबरसा गिरफ्तार हुआ है पुलिस ने बताया कि मुंगेर मेड हथियारों की अधिक डिमांड है ये इस्तेमाल के दौरान धोखा नहीं देते हैं 15 सौ से लेकर 10 हजार रुपये तक में उपलब्ध हैं।