Home चैनपुर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्टेट बैंक के सामने दिया एक दिवसीय धरना

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने स्टेट बैंक के सामने दिया एक दिवसीय धरना

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक के सामने कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह यादव की अध्यक्षता में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया, जिसका संचालन नाजीर अंसारी के द्वारा किया गया, जबकि धरना में मुख्य अतिथि के रूप में जिला प्रवक्ता राजकेश्वर त्रिपाठी मौजूद रहे जिनके द्वारा केंद्र सरकार पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

धरना पर बैठे लोगों के द्वारा केंद्र सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई खासकर धरना पर बैठे लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर रखा, घरना से संबंधित जानकारी देते हुए जिला पर्यवेक्षक राजेश्वर त्रिपाठी एवं प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने बताया गौतम अदानी द्वारा केंद्र सरकार के इशारे पर फर्जी कंपनी बनाकर सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों से अरबों खरबों रुपया ऋण लेकर घोटाला किया गया है।

इसे लेकर विपक्ष के द्वारा दोनों सदन को चलने नहीं दिया गया, राज्यसभा और लोकसभा को बंद हो गया है, धरना पर बैठे लोगों के द्वारा मांग की गई केंद्र सरकार सेवानिवृत्त न्यायाधीशों से पूरे मामले की जांच कराएं और निष्पक्ष कार्रवाई करे।
धरना स्थल पर मौजूद लोगों में उमाशंकर उपाध्याय, घुरु बिंद, जयकुमार राम, नजीर अंसारी, ओम प्रकाश रजक, कुंवर सिंह, परशुराम सिंह, रामप्यारे पासवान, राजकुमार पासवान, मनोज कुमार बिंद, नियाजउद्दीन खान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version