Home औरंगाबाद औरंगाबाद में स्नान के दौरान नदी में डूबने से 5 की मौत

औरंगाबाद में स्नान के दौरान नदी में डूबने से 5 की मौत

औरंगाबाद में स्नान के दौरान नदी में डूबने से 5 की मौत

Bihar: औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र अंतर्गत हमीदनगर गांव में रविवार नदी में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई, मृतकों में चार लड़कियां और एक अधेड़ शामिल है बताया जा रहा है कि यह हादसा पुनपुन नदी के कुसुमरा घाट समीप नदी में स्नान करने के दौरान हुई, घटना के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है मृतकों में हमीदनगर गांव के गनौरी भगत की पुत्री मनीषा कुमारी, बखोरी विश्वकर्मा की पुत्री निधि कुमारी एवं शंकर कुमार का शव बरामद कर लिया गया है, वहीं गनौरी भगत की जुली कुमारी, विजय भगत की काजल कुमारी और हरिद्वार भगत के पुत्री छोटी कुमारी की तलाश जारी है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

औरंगाबाद में स्नान के दौरान नदी में डूबने से 5 की मौत

जानकारी के अनुसार रविवार को पांच लड़किया दीपावली को लेकर घर का कपड़ा धोने के लिए पुनपुन नदी के कुसुमरा घाट पर गई थी कपड़े धोने के बाद सभी उसमें स्नान करने लगे इसी बीच सभी लड़किया डूबने ऐसे में कुछ महिलाओं ने यह देखा शोर मचाना शुरू कर दिया आवाज सुनकर शंकर ठाकुर लड़कियों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े लेकिन जैसे ही एक बच्ची को बचाकर वापस गए, लड़कियों ने उन्हें पकड़ लिया और वह खुद डूब गए।

घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है लोगों और स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता लड़कियों की खोजबीन की जा रही है अभी तक दो बच्चियों और एक व्यक्ति का शव बरामद नहीं हो सका है घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी घटना से पहुंचे और शव खोजने में जुट गए हैं एनडीआरएफ की पूरी टीम को सूचना दी गई है।

Exit mobile version