Home औरंगाबाद औरंगाबाद में पोस्टेड ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकाने पर...

औरंगाबाद में पोस्टेड ग्रामीण कार्य विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकाने पर निगरानी टीम ने छापेमारी

ns news

Bihar: औरंगाबाद जिले में पोस्टेड ग्रामीण कार्य विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर अरुण कुमार के ठिकानों पर निगरानी टीम ने छापेमारी की, पहले एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को निगरानी टीम ने 50 हजार घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा उस वक्त अरुण कुमार औरंगाबाद में भखरूआ चौक के पास स्थित पप्पू कुमार के मकान में सेकेंड फ्लोर पर किराए पर लिए गए घर में मौजूद थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

उनके आवास पर छापेमारी के बाद निगरानी टीम ऑफिस गई फिर वहां से इनके रोकड़पाल राकेश कुमार सुमन को 10 हजार रुपए का घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया, निगरानी टीम के पास सूचना थी कि इंजीनियर अरुण कुमार जमकर भ्रष्टाचार करते हैं और अपने पद का दुरुपयोग करते हुए काली कमाई कर रहे हैं।

इस सूचना के आधार पर चंद घंटों के अंदर 4 डीएसपी और 3 इंस्पेक्टर की निगरानी की दूसरी टीम पटना के मीठापुर बी एरिया स्थित ललिता कुंज अपार्टमेंट पहुंची यहां के फ्लैट नंबर 305 में अरुण कुमार का परिवार रहता है जिससे पूरी तरह से खंगाला गया यहां से अब तक 5 लाख से अधिक कैश, करीब 4.76 लाख से अधिक की ज्वेलरी जिसमें 96.200 ग्राम सोना व 128 ग्राम चांदी शामिल है वही अलग-अलग बैंक अकाउंट के 15 पासबुक, एलआईसी सहित कई चीजों में लाखों के इन्वेस्टमेंट के सबूत मिले हैं।

इनके द्वारा लाखों रुपए खर्च कर खरीदे गए चार प्रॉपर्टी के कागजात मिले हैं, बताते चलें कि औरंगाबाद के टाउन थाना क्षेत्र अंतर्गत जयप्रकाश नगर के रहने वाले गोपाल कुमार सिंह ठेकेदार हैं उन्होंने निगरानी मुख्यालय में इंजीनियर अरुण कुमार और रोकड़पाल के खिलाफ 27 अप्रैल को शिकायत की थी कि उनके द्वारा किए गए काम को पूरा करने के बाद जब भुगतान के लिए बात की गई तो इंजीनियर द्वारा रिश्वत मांगी जा रही है जिसके बाद निगरानी मुख्यालय ने डीएसपी सुरेंद्र कुमार और को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया था।

Exit mobile version