Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओझवलिया गांव में पानी में डूबने से एक युवक के मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जिसकी पहचान महेंद्र साह के रूप में की गई है जो उक्त गांव के ही स्वर्गीय ललन साह के पुत्र बताया जा रहा है। यह घटना शुक्रवार को देर शाम गांव से उत्तर दिशा में सड़क के किनारे घटी। हालांकि उस वक्त ग्रामीणों को घटना की जानकारी नहीं हुई।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
रात में जब घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शनिवार को भभुआ भेजा गया। मृत युवक के स्वजनों ने बताया कि वह देर शाम शौच के लिए सड़क की तरफ गया हुआ था। इसी दौरान सड़क के किनारे चाट में गड्ढे में जमा पानी में डूबने की वजह से उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उस समय घरवालों को घटना की जानकारी नहीं हुई। जब रात तक युवक घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश होने लगी। तलाश के क्रम में रात में सड़क के किनारे चाट के पानी में उसका शव मिला।
आशंका जताई जा रही है की युवक का शौच के क्रम में बारिश से गीली मिट्टी पर पैर फिसल गया होगा और वह गड्ढे में गिर गया होगा। इस सम्बन्ध में कुदरा थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि मृत युवक का पोस्टमार्टम करने के बाद अंतिम संस्कार के लिए उसके स्वजनों को शव सौंप दिया गया है। संबंधित ससना ग्राम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुफरान अंसारी ने बताया कि युवक की मौत से उसके स्वजनों पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में शोक का माहौल है। सरकार से मृतक के आश्रितों के लिए मुआवजे की मांग की गई है।
Post Views: 125