Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हाटा नंदना मार्ग ईंट भट्ठे के बगल में स्थित धान के खेत में सोमवार की सुबह एक विशालकाय अजगर देख ग्रामीणों में भगदड़ मच गई, हालांकि वन विभाग की टीम के द्वारा रेस्क्यू करते हुए अजगर को जंगल में छोड़ दिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले में मिली जानकारी के मुताबिक नंदना हाटा मार्ग में ध्रुव सिंह के भट्ठे के बगल में स्थित एक धान के खेत में से गुजर रहे कुछ लोगों ने भारी भरकम अजगर सांप को देखा जिसके बाद संबंधित लोगों द्वारा शोर मचाया जाने लगा शोर की आवाज सुनकर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई तभी किसी के द्वारा 112 नंबर की पुलिस को सूचना दिया गया, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा इसकी सूचना थाने में दी गई जिसके बाद थाने के माध्यम से वन विभाग को सूचना दिया गया।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर वनपाल अविनाश कुमार के द्वारा बताया गया सुबह 9 के करीब चैनपुर थानाध्यक्ष के माध्यम से सूचना मिली कि हाटा नंदना रोड़ के बगल में स्थित एक खेत में एक अजगर सांप है, सूचना मिलते ही 9:30 बजे के करीब, वनरक्षी अर्चना कुमारी एवं सुदामा लाल सहित चैनपुर वन विभाग नर्सरी के अन्य कर्मी के साथ यह मौके पर पहुंचे अजगर को रेस्क्यू करते हुए दिन में 10 बजे के करीब बरछियादह जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है, अजमेर की लंबाई लगभग 11 से 12 फुट के आसपास आंकी गई है।