Home कुदरा हाइड्रा की चपेट में आने से महिला हुई घायल, इलाज के दौरान...

हाइड्रा की चपेट में आने से महिला हुई घायल, इलाज के दौरान मौत

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग जीटी रोड की सर्विस सड़क पर हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार हाइड्रा वाहन की चपेट में आने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी। जिसका इलाज के दौरान मौत हो गया। मृत महिला की पहचान प्रेमशिला देवी के रूप में की गई है, जो रोहतास जिले के करगहर थाना क्षेत्र के बरहेटा गांव के अनिरुद्ध प्रसाद रंजन की पत्नी बताई जा रही है। दरसल यह घटना बुधवार को प्रखंड मुख्यालय के समीप सकरी में रसोई गैस एजेंसी के समीप घटित हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsघटना के सम्बन्ध में मृत महिला के पति ने बताया कि वे अपनी पत्नी के साथ सकरी गांव में अपने मौसा श्रीभगवान साह के यहां जा रहे थे। इसी दौरान सर्विस सड़क पर पीछे से आ रहे हाइड्रा की चपेट में आने से उनकी पत्नी की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुर्घटना के बाद महिला को इलाज के लिए कुदरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया गया था। महिला को इलाज के लिए किसी बेहतर अस्पताल में पहुंचाया जाता, उससे पहले ही उसकी मृत्यु को गई। आपको बता दे की दक्षिण साइड की जिस सर्विस सड़क पर दुर्घटना घटित हुई है वह काफी व्यस्त सड़क है। उस पर 24 घंटे वाहनों और राहगीरों का आना-जाना लगा रहता है।

प्रखंड कार्यालय, नगर पंचायत कार्यालय, पुलिस स्टेशन, बैंक, अस्पताल, पोस्ट ऑफिस आदि जैसे अधिकांश सरकारी प्रतिष्ठान इसी सर्विस सड़क के किनारे हैं। लेकिन कुदरा से सकरी तक अतिक्रमण की वजह से कई जगहों पर सड़क पर चलने के लिए फुटपाथ रह ही नहीं गया है। जिसके कारण आए दिन दुर्घटनाएं घटते रहती हैं। इन दिनों भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा सिक्स लेन निर्माण को लेकर नाला का निर्माण कराया जा रहा है, जिसकी गति धीमी रहने के कारण सर्विस सड़क की स्थिति और अधिक खतरनाक हो गई है।

 

 

 

 

Exit mobile version