Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अशरफ के घर के समीप परीक्षा परिणाम घोषित होने के कुछ मिनट बाद ही लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था, लोग उन्हें और उनके परिवार को बधाइयां दे रहे थे, विधायक विजय प्रताप ने भी वीडियो कॉल करते हुए छात्र को बधाई दी, विद्यालय का रिजल्ट बेहतर आने के बाद स्कूल संचालक भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं शिक्षकों के द्वारा भी छात्र को बधाई दी जा रही है।
बिहार टॉपर अशरफ मूलतः जिले के चेवाड़ा प्रखंड अंतर्गत सिकंदरा गांव के निवासी हैं उनके पिता मो नजीबुर्र रहमान शहर के सकुनत मौहल्ला में संचालित बालक मख्तब प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर है, वहीं उनकी मां शबनम प्रवीण ग्रहणी है दो भाई बहन हैं जबकि छोटी बहन मेहबिस रहमान सातवीं कक्षा की छात्रा है, गंभीर स्वभाव के छात्र अशरफ ने इस सफलता का श्रेय गुरुजनों और माता-पिता को दिया है, वह प्रतिदिन 5 से 6 घंटे स्टडी करते थे ऑनलाइन क्लास भी किया करते थे, अब उनका अगला मिशन एनडीए की परीक्षा को सफल करना है, वह एनडीए करके देश की सेवा करना चाहते हैं।
स्कूल के सचिव शंबिल हैदर ,शिक्षक तनवीर अहमद डॉ आशुतोष कुमार , मो आलम हुसैन सहित अन्य अशरफ को बधाई देने घर पहुंचे, उसके शिक्षक पिता ने कहा कि बेटे की सफलता से वे फूले नहीं समा रहे है उन्होंने कहा कि पवित्र रमजान के दौरान रमजान के महीने के आठवें दिन जुम्मे पर अल्लाह ने उनके बेटे और परिवार को इस तरह का एक तोहफा दिया जिसे पाकर वे काफी खुश है।