Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![गिरफ्तार](https://nayesubah.com/wp-content/uploads/2022/03/mnbv-1-e1646981355950.jpg)
बताया जा रहा है कि मनोज कुमार नामक ग्राहक घोसी टोला के समीप स्थित एचडीएफसी एटीएम से पैसा निकालने पहुंचा था उसने एटीएम डालकर सारी प्रक्रिया पूरी कर ली और एटीएम निकालने लगे तो नहीं निकला, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी बैंक मैनेजर को दी मौके पर पहुंचे बैंक मैनेजर ने एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की जिनमें तीन युवकों को मशीन में गोंदनुमा चीज चिपकाते देखा गया।
ग्राहक के द्वारा इसकी जानकारी नाथ नगर सार्वजानिक पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव, राजीव लाल समेत अन्य स्थानीय लोगों को दी, जिसके बाद स्थानीय लोग चोरों की ताक में ग्राहक समेत बैंक के इर्द-गिर्द घूमने लगे तभी कुछ देर बाद तीन युवकों को एटीएम के अंदर जाते देखा गया लोगों ने उन लड़कों को मशीन में मशीन में फंसा उक्त ग्राहक के एटीएम को निकालते रंगे हाथ पकड़ लिया, वही लोगों ने उसके पास से एक एटीएम कार्ड, चाभी और पेंचकस भी बरामद किया।
लोगों को जूटता देख वे तीनों इधर-उधर भागने लगे, जिनमें दो युवक को खदेड़कर पकड़ लिया गया जबकि एक फरार हो गया, इलाके में इस एटीएम से चोरों ने एटीएम कार्ड की चोरी की घटना को पहले भी अंजाम दिया है एटीएम भगवान भरोसे चलता है किसी भी एटीएम में गार्ड नहीं है, एचडीएफसी बैंक के मैनेजर नीतीश कुमार झा ने बताया की एटीएम में गार्ड की तैनाती को लेकर वरीय अधिकारियों को जानकारी दे दी है।