Home मुजफ्फरपुर एंटीरेबीज दवा हरियाणा पहुंचा रहा था, सदर अस्पताल का ओटी असिस्टेंट गिरफ्तार

एंटीरेबीज दवा हरियाणा पहुंचा रहा था, सदर अस्पताल का ओटी असिस्टेंट गिरफ्तार

ns news

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में तैनात ओटी असिस्टेंट के द्वारा एंटी रेबीज दवा हरियाणा पहुंचाने के मामले में हरियाणा से मुजफ्फरपुर जांच करने पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है, हरियाणा पुलिस सदर अस्पताल पहुंची जहां उसने सदर अस्पताल के स्टोर जांच की वहां जिस बैच की दवा हरियाणा पहुंची थी इस बैच की 600 वायल यहां भी मिली, जिसके बाद पुलिस ने ओटी असिस्टेंट निलेश को गिरफ्तार कर लिया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

हरियाणा पुलिस पूछताछ के लिए ट्रांजिट रिमांड पर उसे हरियाणा लेकर जाएगी वही इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस ने बताया कि सदर अस्पताल में 400 में बेची गई वैक्सीन हरियाणा पहुंचकर 6900 रुपये की हो गई, दवा कारोबारी प्रवीण कुमार के पास से 497 वायल वैक्सीन के अलावा एमआरपी वाला स्टीकर भी जब्त किया गया था, जिस पर 6900 रुपये अंकित था, जिसके बाद एंटी रेबीज वैक्सीन के सैकड़ों वालों की कालाबाजारी का पर्दाफाश हुआ।

पुलिस ने निलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है नीलेश ने वैक्सीन की बड़ी खेप ओडिशा के एक दलाल को औने-पौने दाम पर बेचीं थी, उससे मोटा मुनाफा पर वैक्सीन हरियाणा के दवा व्यवसायी को बेच दी, इसे लेकर हरियाणा के हिसार में केस दर्ज है, कालाबाजारी में दो और अस्पताल कर्मियों की संलिप्तता पर संदेह है, मंगलवार को पुलिस सीजेएम के समक्ष पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर हरियाणा ले गई, हरियाणा पुलिस इस मामले में पहले ही गिरफ्तार ओडिशा के अनिरुद्ध गोड़ा को साथ लेकर शाम चार बजे सदर अस्पताल पहुंची थी।

हरियाणा पुलिस शाम 4 बजे सदर अस्पताल पहुंची थी जिसके बाद में नीलेश को दबोच लिया गया, बीते 24 मार्च को हिसार में ड्रग्स कंट्रोलर रजनीश धानीवाल ने दवा कारोबारी प्रवीण कुमार को दबोचा था, उसके पास से 497 वायल एंटी रैबीज वैक्सीन मिले, जिस पर बिहार गवर्नमेंट सप्लाई, नाट फार सेल लिखा था, दवा कारोबारी प्रवीण अनुसार उसने ये वैक्सीन ओडिशा के अनिरुद्ध से खरीदी है, जिसके बाद अनिरुद्ध को पकड़ा गया उसने बताया कि यह वैक्सीन मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में खरीदी थी, वही इस करवाई से अस्पताल में हड़कंप मंच गया।

Exit mobile version