Bihar, कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इंटरनेट मीडिया पर एक धर्म विशेष के विरुद्ध भड़काऊ, अश्लील और गाली-गलौज से भरा पोस्ट वायरल करने के मामले में चैनपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि उक्त पोस्ट से समाज में धार्मिक सौहार्द बिगड़ने और कानून-व्यवस्था प्रभावित होने की आशंका थी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मिली जानकारी के अनुसार, चैनपुर थाने में पदस्थापित एसआई पिंटू कुमार के सरकारी मोबाइल नंबर पर एक वीडियो वायरल होने की सूचना प्राप्त हुई। वीडियो में एक व्यक्ति को किसी मामले को लेकर एक धर्म विशेष के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक, भड़काऊ और अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करते देखा गया। वीडियो की भाषा अत्यंत आपत्तिजनक थी और इससे समाज में धार्मिक उन्माद फैलने, घृणा उत्पन्न होने तथा सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की संभावना जताई गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल जांच शुरू की गई। जांच के क्रम में मौके पर उपस्थित चौकीदार से वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान कराई गई, जिसमें चौकीदार द्वारा उसकी पहचान रहमान अंसारी, पिता स्वर्गीय मंसूर अंसारी, निवासी ग्राम परसिया, थाना चैनपुर, जिला कैमूर के रूप में की गई।
पहचान की पुष्टि होने के बाद चैनपुर पुलिस ने संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर वायरल आपत्तिजनक वीडियो के मामले में संबंधित व्यक्ति की पहचान कर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और कानून के अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया का उपयोग संयम और जिम्मेदारी के साथ करें तथा किसी भी प्रकार की भड़काऊ, आपत्तिजनक या समाज को बांटने वाली सामग्री साझा करने से बचें, अन्यथा कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।