Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम नौघरा के निवासी आसिफ खान गोल्ड विजेता ने आर्म रेसलिंग में राज्य में प्रथम स्थान लाकर पूरे कैमूर का नाम रोशन किया है जिले वासी आसिफ खान के ऊपर गर्व कर रहे हैं, जिन्हें चैनपुर के विधायक सह बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के द्वारा अंग वस्त्र नगद राशि और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया है, आसिफ खान पिता इम्तियाज खान राज्यस्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता के गोल्ड विजेता है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”118″ order=”desc”]
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए गोल्ड विजेता आसिफ खान ने बताया, बीते 4 वर्षों से यह आर्म रेसलिंग से जुड़े हुए हैं, राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग की प्रतियोगिता जहानाबाद में आयोजित हुई थी, जिसमें बिहार के सभी जिलों से खिलाड़ी पहुंचे थे, जिसमें 95 केजी के 10 पहलवानों को हराते हुए गोल्ड मेडल जीता है, पूर्व में भी वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में आयोजित आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में अपने वजन से दुगने वजन के पहलवान को आर्म रेसलिंग में हराकर गोल्ड विजेता रह चुके हैं, आसिफ खान की हार्दिक इच्छा है ओलंपिक में खेलने और देश का नाम रोशन करें।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”80″ order=”desc”]
वहीं आर्म रेसलिंग आसिफ खान को सम्मानित करते हुए मंत्री जमा खान ने कहा बच्चों में खेल की प्रतिभा को निखारने के लिए बिहार सरकार के द्वारा हमेशा प्रयास किया जा रहा है, पंचायत स्तरीय विद्यालय से लेकर जिला एवं राज्य स्तर तक बच्चे बच्चियों के बीच तरह के खेल के आयोजन विद्यालय स्तर पर करवाए जाते हैं, ताकि बच्चों के खेल की प्रतिभा को निखारा जा सके बच्चे बेहतर कर सकें इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए मंत्री जमा खान के द्वारा भी गोल्ड विजेता आसिफ खान को अपनी तरफ से सम्मानित करने का कार्य किया गया है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]