Three injured in a fight between two parties over a mutual dispute
During a dispute that arose between two parties over a mutual dispute in village Basounapur of Chainpur police station area of Kaimur district, one side entered the other side’s house and was brutally assaulted, in which 3 people are said to have been injured. Is.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों में राजेश बिंद, सहादूर बिंद दोनों के पिता नौवीं बिंद एवं नौवीं बिंद की पत्नी तेतरी बिंद के घायल होने की बात बताई जा रही है। इस मारपीट की घटना में घायल हुए लोगों को तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा भभुआ सदर अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया जा रहा है।
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घायल राजेश बिंद के द्वारा बताया गया कि यह नल-जल योजना के तहत संचालित पानी टंकी में ऑपरेटर के रूप में कार्यरत हैं, इसी बात को लेकर गांव के कुछ लोग नाराज हैं, जिस कारण से मंगलवार की दोपहर गांव के ही चरकु बिंद, साधु बिंद, रामाशीष बिंद, खर बिंद एवं तिलाकु बिंद सहित अन्य लोगों के द्वारा इनके घर में घुसकर लाठी़ डंडे से इनके साथ एवं इनके भाई सहादुर बिंद एवं इनकी माता तेतरी देवी के साथ मारपीट की गई है।
जिसमें यह तीनों लोग घायल हो गए। मारपीट की घटना के बाद तत्काल लोगों के द्वारा भभुआ सदर अस्पताल पहुंचकर इलाज कराया जा रहा है।
इस घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि मारपीट की घटना संज्ञान में आया है, सभी लोग अपना इलाज करवाने के लिए भभुआ सदर अस्पताल गए है, आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।