Home चैनपुर आंगनबाड़ी में रसोई का ताला तोड़ राशन सहित अन्य सामग्री चोरी

आंगनबाड़ी में रसोई का ताला तोड़ राशन सहित अन्य सामग्री चोरी

Bihar: चैनपुर: थाना क्षेत्र के ग्राम महुला में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 100 से अज्ञात चोरों के द्वारा बच्चों के लिए रखे गए राशन सहित सामग्री चोरी कर लेने का मामला सामने आया है, मामले को लेकर सेविका के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दिए गए आवेदन में आंगनबाड़ी केंद्र के सेविका उषा देवी पति स्वर्गीय प्रीतम सिंह ग्राम महुला के द्वारा बताया गया है 23 सितंबर 2024 की सुबह 7:00 बजे आंगनबाड़ी केंद्र खोलनी तो रसोईघर का ताला टूटा हुआ पाया गया एवं रसोई घर में रखे गए तीन क्विंटल चावल 15 किलोग्राम दाल आदि चोरी पाया गया साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र के कुछ रजिस्टर गायब पाए गए।

पुण: 30 सितंबर 2024 की रात भी चोरों के द्वारा 25 किलो चावल एवं 15 किलो दाल चोरी कर लिया गया, लगातार हो रही चोरी की सूचना बाल विकास परियोजना कार्यालय चैनपुर में देने के बाद चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया, आंगनबाड़ी केंद्र से हुई चावल चोरी के मामले को लेकर प्राप्त आवेदन पर मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version