Home पश्चिमी चम्पारण अवैध हथियार की छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर हमला दो...

अवैध हथियार की छापेमारी के लिए पहुंची पुलिस टीम पर हमला दो घायल

ns news

Bihar: पश्चिमी चंपारण जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहियरिया चौक स्थित एक दुकान में शुक्रवार की रात 10 बजे पिस्टल छुपाकर रखे जाने की सूचना पुलिस टीम छापेमारी करने पहुंची जहां उन पर हमला कर दिया जिसमे दो सिपाही जख्मी हो गए हैं पुलिस ने 3 महिला सहित युवक गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार युवक की पहचान चौबे टोला के राहुल पटेल के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली कि लोहियरिया के एक पान दुकान में कुछ बदमाश बैठे हैं जिसमें एक के पास पिस्टल है सूचना पर पुलिस रात के करीब 9:30 बजे दुकान में छापेमारी करने पहुंची जहां से राहुल पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया पूछताछ में उसने बताया कि पिस्टल विक्की कुमार नामक युवक के पास है अभी पूछताछ की जा रही थी इसी दौरान दो दर्जन ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, राहुल पटेल को छुड़ाना चाह रहे थे।

पुलिस टीम ने ग्रामीणों को रोकने का प्रयास किया इस दौरान लाठी-डंडे के हमले से सिपाही मृत्युंजय कुमार का सिर फट गया जबकि सिपाही धनंजय राय को हल्की चोट लगी, ग्रामीणों के आक्रोश को देखकर पुलिस पुलिस वहां से गिरफ्तार राहुल पटेल को लेकर चली गई और रात करीब ढाई बजे के आसपास चनपटिया, कुमारबाग, गोपालपुर, एससी एसटी थाने की पुलिस लोहियरिया चौक पर पहुंची और वीडियो फुटेज के आधार पर हमला में शामिल तीन महिला को गिरफ्तार कर लिया।

इस संबंध में चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि हथियार होने की सूचना पर पुलिस चौक पर गई थी वहां ग्रामीणों ने पुलिस से झड़प कर लिया मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है एक कट्टा बरामद किया गया है मामले में प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

Exit mobile version