Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अवंखरा गांव के समीप सड़क किनारे बेहोशी की अवस्था में गिरी एक महिला को स्थानीय लोगों की सूचना पर 112 नंबर की पुलिस ने चैनपुर सीएचसी में लाकर इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां महिला का इलाज चल रहा है, घायल महिला की पहचान 30 वर्षीय सविता देवी पति मखंचू बिंद के रूप में हुई है और मदुरना की निवासी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक अवंखरा गांव के समीप सड़क किनारे बेहोशी की अवस्था में एक महिला गिरी हुई थी, इसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को दी गई घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए लाकर भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद होश आने पर महिला के द्वारा अपना नाम और पता बताया गया जिसके बाद पुलिस के माध्यम से इसकी सूचना परिजनों को दी गई।
घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया महिला की दो दिनों से तबीयत खराब थी दोपहर के वक्त अचानक घर से निकल गई घर वालों के द्वारा खोजबीन की जा रही थी, तभी फोन के माध्यम से सड़क किनारे बेहोश होने की सूचना मिली और अस्पताल में भर्ती के जाने की बात बताई गई जिसके बाद सभी लोग चैनपुर सीएचसी पहुंचे हैं जहां महिला का इलाज चल रहा है।