Home जमुई सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने दो ट्रक को...

सड़क हादसे में युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने दो ट्रक को किया आग के हवाले

Bihar: जमुई जिले के खैरा मुख्य मार्ग स्थित इस्लाम नगर से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा सोमवार की रात करीब 8:00 बजे दो ट्रक एक– दूसरे को ओवरटेक कर रहे थे, इसी दौरान दोनों ट्रक के बीच में फंसने से एक युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान भछियार वार्ड संख्या 26 निवासी महेश ठाकुर के पुत्र अजय ठाकुर के रूप में की गई है। वही इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा चालक व उपचालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी गई एवं दोनों ट्रको को आग के हवाले कर दिया गया

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा तत्काल चालक व उपचालक को बचाकर एक मकान में छुपाया गया किन्तु लोगों का आक्रोश एवं भीड़ इतनी थी ट्रक को जलने से पुलिस नहीं बचा सकी और धु-धु कर दोनों ट्रक जलकर राख हो गए।  वही घटना के करीब 30 मिनट के बाद जब एसडीपीओ व भारी संख्या में पुलिस जवान पहुंचे और शव को उठाने लगे तो आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पत्थराव कर दिया। इस दौरान रुक रुक कर कई बार पत्थराव किया गया। पुलिस भी सुरक्षा कीट के साथ एक घंटे तक खदेड़ती रही।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”115″ order=”desc”]

उंसके बाद एसपी मदन कुमार आनंद के द्वारा मोर्चा सँभालते हुए, बिगड़ते हालात को देर रात 10:00 बजे तक काबू में किया गया। जानकारी के अनुसार मृतक अजय ठाकुर महराजगंज स्थित एक वस्त्रालय के दुकान में काम करते थे और वह हमेशा की तरह सोमवार की देर शाम भी काम कर ई रिक्शा से लौट रहे थे। इस्लामनगर के पास जैसे ही अजय ठाकुर रिक्शा से उतरकर सड़क क्रास करना चाहे तभी एक- दूसरे से ओवरटेक करते पहुंची ट्रक ने कुचल दिया , जिससे अजय ठाकुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

 

 

Exit mobile version