Bihar: जमुई जिले के बिचकोडवा थाना क्षेत्र के गजही पंचायत अंतर्गत काशजोर गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा शुक्रवार की रात सोए अवस्था में एक बुजुर्ग के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दिया गया है। मृत बुजुर्ग की पहचान 78 वर्षीय जग्गू दास के रूप में की गई है। दरसल जग्गू दास अकेले अपने घर में रहते थे। उनका कोई पुत्र नहीं है, पत्नी की भी पहले ही मौत हो चुकी है एवं दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है। घटना की सुचना पर शनिवार की सुबह पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पुलिस के द्वारा हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए मृत के साले के पुत्र अजय दास ने बताया कि उनके फूफा रात में खाना खाकर सो गए। सुबह जब खाना बनाने वाली एक बच्ची वहां पहुंची तो देखा कि घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है और फूफा का शव पड़ा हुआ है। उनके गले में गमछा लपेटा हुआ था एवं कान से खून निकल रहा था। बगल में कुल्हाड़ी भी रखा हुआ था। अजय ने कहा कि घर में चोरी की नीयत से घुसे चोरों द्वारा शायद इस घटना को अंजाम दिया गया है। हालांकि जाँच के बाद ही हत्या के कारणों का पता चलेगा। क्योंकि सारा सामान तीतर- बितर पड़ा हुआ था। कुछ सामान गायब भी है। बक्सा का ताला भी टूटा हुआ है।
जिसके बाद बीचकोडवा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई। घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। वही दूसरी ओर गांव में इस घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है। कुछ लोग घटना को संपत्ति विवाद से भी जोड़कर देख रहे हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब तक आवेदन नहीं मिला है। मृत के बेटी के आने का इंतजार किया जा रहा है।
Post Views: 36