Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए तीन वारंटी सहित शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया जमील कुरैशी पिता मन्नु कुरेशी जो चैनपुर के मियांपुरवा कसाई टोला मोहल्ले के निवासी हैं, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत उनके ऊपर न्यायालय द्वारा वारंट जारी था, जो लंबे समय से फरार थे जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं मुरारी नोनिया पिता स्वर्गीय नथुनी नोनिया जोकि चैनपुर के वार्ड संख्या 9 के निवासी हैं, जिनके ऊपर फ्रॉड के मामले में न्यायालय द्वारा वारंट जारी था, उन्हें भी उनके घर से सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेजा गया, इसके साथ ही भोला खरवार पिता स्वर्गीय सतानु खरवार के ऊपर न्यायालय द्वारा वारंट जारी था, जिन्हें गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
जहां एक दिन पूर्व न्यायालय में उपस्थित होकर जमानत लिए कागजातों को दिखाने पर उन्हें थाने से छोड़ दिया गया है, वहीं हाटा नगर पंचायत में स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौज कर रहे एक युवक को गिरफ्तार किया गया है, गिरफ्तार युवक राम चेला साह पिता स्वर्गीय ठागा साह का नाम शामिल है गिरफ्तार तीनों लोगों को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।