Home सीतामढ़ी हथियार के बल पर बंधक बना, बंधन बैंक से दिनदहाड़े 10 लाख...

हथियार के बल पर बंधक बना, बंधन बैंक से दिनदहाड़े 10 लाख की लूट

सीसीटीवी फुटेज

Bihar: सीतामढ़ी जिले के जिला मुख्यालय डुमरा से सटे सिमरा में बंधन बैंक की शाखा से हथियार के बल पर दिनदहाड़े अपराधियों के द्वारा 10 लाख रुपए लूट लिए गए, बैंक कर्मियों को बंधक बना लूटपाट मचाते हुए अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले, बंधन बैंक पुलिस मुख्यालय से बिल्कुल सटा हुआ है, लूट की सूचना मिलते ही पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी, एसडीपीओ सुबोध कुमार के साथ थानाध्यक्ष दल बल के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

लूटपाट की घटना को लेकर पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है वही दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया पता है, बताया जा रहा है कि आम दिनों की तरह शुक्रवार को भी बैंक कर्मी अपने काम में लगे थे इसी दौरान नकाबपोश बदमाश ग्राहक बनकर घुसे और पिस्टल कि नोक पर 10 लाख रुपए लेकर फरार हो गए, अपराधियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगालने में जुटी हुई है, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।

Exit mobile version