Home बिहार बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पेश किया 2022-23...

बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पेश किया 2022-23 का बिहार का बजट

उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद

Bihar: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वित्त वर्ष 2022-23 का बिहार का बजट पेश किया, इस बार 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ का बजट पेश किया गया है, बजट के भाषण की शुरुआत उपमुख्यमंत्री ने कौटिल्य के अर्थशास्त्र के एक संस्कृत श्लोक अलबद्ध लाभार्थ, लब्ध परिरक्षणी अर्थात जो प्राप्त ना हो उसे प्राप्त करना, जो प्राप्त है उसे संरक्षित रखना और जो संरक्षित हैं उस समानता के आधार पर बांटना से की।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद
उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]

इसके बाद उन्होंने कविता यूं ही नहीं मिली राही को मंजिल एक जुनून सा दिल में जगह होता है, पूछा चिड़िया से कैसे बना आशियाना बोली, भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार तिनका-तिनका उठाना होता है, बजट भाषण में उपमुख्यमंत्री ने बिहार के विकास का 6 सूत्री मॉडल पेश किया, इस बार सरकार का फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आधारभूत संरचना और जन कल्याणकारी योजनाओं पर है।

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”58″ order=”desc”]

इस बार उपमुख्यमंत्री ने 45 मिनट में अपना भाषण खत्म किया, पिछली बार उन्होंने 54 मिनट में बजट भाषण समाप्त किया था बिहार के बजट का आकार 2022-23 में बढ़कर 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ हो गया है, इससे पहले 2021-22 में यह दो लाख 18 हजार 302 करोड़ 70 लाख रुपए था, बिहार में शिक्षा के विकास के लिए शिक्षा क्षेत्र में सबसे ज्यादा बजट 39,191 का प्रावधान है यह कुल बजट का 16.5% हिस्सा है, स्वच्छ गांव, समृद्ध गांव के तहत 847 करोड़ का प्रावधान किया गया है इसके साथ ही सभी गांवों में सोलर स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी तो वही हर घर नल जल योजना में 2022-23 में 1 हजार 110 करोड़ का बजट में प्रावधान है।

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”49″ order=”desc”]

कृषि का बजट 29 हजार 749 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान है, बिहार में इथेनॉल को लेकर 151 इकाई लगाए जाएंगे, सभी जिला मुख्यालय में वृद्धा आश्रम तैयार किया जाएगा, बहुमंजिला आवास बनाकर बेघरों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा, सभी शहरों में विद्युत शवदाह गृह तैयार किया जाएगा, इसके अलावा सशक्त महिला सक्षम महिला योजना के तहत इंटर उत्तीर्ण अविवाहित लड़कियों को 25000, स्नातक उत्तीर्ण होने पर 50,000 की मदद की जाएगी. इसके लिए 2022-23 में 900 करोड़ का प्रावधान है, सात निश्चय योजना-2 के तहत युवा शक्ति बिहार की प्रगति बाजार के रूप में संस्थान में गुणवत्ता अनुरूप प्रशिक्षण के लिए 89 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों का चयन किया गया है, साथ ही दरभंगा, पटना, नालंदा में मेगा सेंटर बनेगा हर प्रखंड में टूल रूम होंगे।

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”48″ order=”desc”]

आर्थिक हल युवाओं को बल योजना के तहत 1,67,500 योजनाओं के लिए 4500 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है, अब तक 14,979 करोड रुपए ऋण दिए गए हैं वहीं 1,17,230 स्टूडेंट के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के लिए 700 करोड़ का प्रावधान किया गया है, वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है, वित्तीय वर्ष 2022-23 में स्वास्थ्य सुरक्षा में सुधार के लिए 16,134 करोड का बजट में प्रावधान है बजट का 65% सामाजिक क्षेत्र में खर्च होगा।

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]

बजट के दौरान उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमित संसाधनों के बावजूद राज्य का विकास जारी है, लगातार कल्याणकारी योजनाएं चल रही है, गरीब और कमजोर लोगों को मदद दी जा रही है, इस समय पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है, विश्व अर्थव्यवस्था में 3% की कमी आई है लेकिन बिहार की अर्थव्यवस्था 2.5% बढ़ी है।

[su_posts template=”templates/list-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”73″ order=”desc”]

Exit mobile version