Home मोहनिया अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किन्नर की मौत

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किन्नर की मौत

ns news

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अकोढ़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीख मांग करने वाले किन्नर की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई, घटना देर रात की बताई जा रही है जब सुबह उसके साथी किन्नर वहां पहुंचे तो देखा कि लावारिस हालत में सड़क पर पड़ा हुआ था जिसके बाद उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे मृतक का पोस्टमार्टम किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मृतक के पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिला फरक्का थाना अंधवा गांव का नदीम शेख बताया जाता है, मृत किन्नर के साथ पहुंची किन्नर मोना ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोगों का साथी किन्नर वाहनों से पैसे मांग कर गुजारा करता था, जहां देर रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर अज्ञात वाहन के धक्के से उसकी मौत हो गई जब सुबह पहुंचे तो देखा कि शव सड़क पर पड़ा हुआ था जिसे वह लोग पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले गए।

हम सभी किन्नरों से हाथ जोड़कर आरजू बिनती करना चाहते हैं किसी भी जनता के साथ जबरदस्ती नहीं करना है, जनता हमारे अन्नदाता है उन्हीं के बदौलत हम लोग जिंदा है, प्यार से हाथ जोड़कर आप बधाई मांगे किसी को परेशान नहीं करें, मृत किन्नर का शव पोस्टमार्टम कराने के बाद हम लोग उनके घर पश्चिम बंगाल के अंधुआ भेज देंगे, जहां दाह संस्कार से संबंधित आगे की कार्रवाई उनके परिजन करेंगे।

Exit mobile version