Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरसल यह घटना शनिवार का है। यह घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के पचगामा गांव के पास घटित हुई है। घटना के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों शनिवार को सिरदला प्रखंड कार्यालय से नवादा जा रहे थे। इसी दौरान अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सिरदला प्रखंड कार्यालय के नाजिर अनुज कुमार एवं अंचल निरीक्षक ओमप्रकाश के रूप में की गई है।
दोनों एक ही बाइक पर सवार हो कर आ रहे थे। उसी दौरान यह दर्दनाक घटना घटित हो गई। जिसके बाद तत्काल इस घटना की सुचना आपातकालीन सेवा 112 पुलिस टीम को दिया गया, घटना की सुचना मिलते ही मौके पर वंहा पहुंचकर पुलिस ने दोनों के शव को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।