Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

- कैमूर में ऑक्शन का माल बेचने का झांसा देकर 3 लाख 65 हजार की ठगी
- शादी की नीयत से लड़की को भगा ले गया युवक
जानकारी के अनुसार पति-पत्नी पटना के अनीसाबाद इलाके के रहने वाले हैं, पुलिस को बताया कि जब उनके परिजनों को उनकी शादी की जानकारी मिली तो उन्होंने उसे घर से निकाल दिया, अब युवक इस शादी को बनाए रखने को तैयार नहीं है, वह मौजूदा संबंध से छुटकारा चाहता है, वही महिला थाना प्रभारी कुमारी सहचरी ने युवक और युवती के पक्ष को सुना और दोबारा पति-पत्नी को थाने बुलाया है।
- पहाड़ी प्रखंड अधौरा में जनजातीय संस्कृति के उत्सव का किया गया भव्य आयोजन
- आदिवासी आवासीय विद्यालय के बालिका छात्रावास में भीषण चोरी, एक गिरफ्तार
पीड़ित युवक ने बताया कि वे दोनों पटना के एक ही इलाके में रहते हैं, इस वजह से दोनों के बीच जान पहचान हो गई थी, युवक युवती को 7 महीने से जानता था दोस्ती होने पर दोनों के बीच फोन पर बात के साथ-साथ मिलाजुला भी हुआ करता था, एक बार दोनों के बीच किसी बात को लेकर गरमा-गरमी हो गई थी, उसने लड़की का फोन कॉल उठाना बंद कर दिया था, व्हाट्सएप पर भी युवती को ब्लॉक कर दिया था।
- दलित एक्ट की धमकी दे रंगदारी की मांग न देने पर मारपीट व लूटपाट, FIR दर्ज
- युवक ने जहर खा किया आत्महत्या
युवक का दावा है कि इस पर युवती ने बात ना करने की सूरत में जान देने की धमकी भी दी थी, इसी साल अप्रैल महीने में लड़की के परिजनों ने उसे घर बुलाया था जिसके बाद नशीले पदार्थ खिलाकर नोटरी पर साइन ले ली और उनकी शादी करवा दी, जैसे ही शादी का पता युवक के परिजनों चला उन्होंने उसे घर से निकाल दिया, कहीं बात ना बनने पर न्याय की गुहार लेकर थाने की शरण में आया है।
- बिहार के कई जिलों में वज्रपात व आंधी-पानी से पेड़, दीवार एवं कर्कट गिरने से 31 की मौत
- बिहार के विभिन्न विभागों में होंगी 27370 पदों पर नियुक्तियां
युवक की शिकायत पर लड़की पक्ष को भी थाने बुलाकर उनका पक्ष सुना गया, युवती के परिजनों ने 3 लाख नगद और बाइक देने की बात कही, साथ ही शादी ना तोड़ने की गुहार लगाई, दूसरी तरफ लड़के का कहना है कि वह लड़की को पसंद नहीं करता, ऐसे में वह इस रिश्ते को नहीं निभा सकता है, दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद महिला थाना प्रभारी ने दोबारा उन्हें 28 जनवरी को थाने बुलाया है।
- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजद व कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना
- PK ने कांग्रेस की यात्रा को लेकर कसा तंज कहा, कांग्रेस को 40 वर्ष लग गए जगने में