Home गया स्कूली छात्र की मौत पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को...

स्कूली छात्र की मौत पर कार्रवाई की मांग को लेकर सोमवार को बंद रही सभी दुकानें

Bihar: गया जिले के वजीरगंज में बीते सप्ताह बुधवार को एक 12 वर्षीय छात्र वीर कुमार मिहिर एक निजी विद्यालय में पढ़ने गया था, जो समय से अपने घर नहीं लौटा। जिसके बाद परिजनों के द्वारा खोजबीन करने पर उसका शव रेलवे ट्रैक के किनारे पाया गया। मिहिर के पिता विकास गुप्ता के द्वारा विद्यालय के निदेशक के विरुद्ध बच्चे की हत्या कर साक्ष्य छुपाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना के एक सप्ताह बीत जाने तक पुलिस की पक्षपात पूर्ण रवैया एवं कार्रवाई में शिथिलता बरते जाने का आरोप लगाते हुए वजीरगंज बाजार के व्यवसाइयों के द्वारा सोमवार को आक्रोषपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया गया तथा पूरा बाजार बंद रखा गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News

घटना के संबंन्ध में प्रदर्शनकारी ने बताया कि मिहिर की हत्या इंदिरा गांधी बेसिक स्कूल के निदेशक द्वारा की गई है और पुलिस इस मामले को लीपा पोती करने में जुटी हुई है। इनका आरोप है कि वजीरगंज के थानाध्यक्ष जो खुद केस के अनुसंधानकर्ता भी है वे घटना के बाद तीन दिनों तक खुद स्थल निरीक्षण करने नहीं गए। साथ में मिहिर के स्वजन को यह भी कहने लगे कि विद्यालय के निदेशक निर्दोष हैं उन्हें गलत तरीके से फसाया जा रहा है। पुलिस के इस बयान पर पूरा व्यवसायी वर्ग आक्रोशित हैं तथा उन्हें अपने कार्य प्रणाली में सुधार लाकर मिहिर को न्याय देने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी पुलिस से विद्यालय निदेशक को अविलंब गिरफ्तार करने एवं मामले का गहन जांच करने की मांग कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी पुलिस के विरुद्ध काफी आक्रोशित नजर आ रहे थे। उनका कहना था कि आज दुकान बंद करके हमने चरणबद्ध आंदोलन का संकेत दिया है।

गया के फतेहपुर प्रखंड के बीडीओ 70 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

चिराग पासवान के पार्टी को बड़ा झटका, युवा विंग के 100 नेताओ ने दिया इस्तीफा

पुलिस ने साइबर ठगी करने वाले 36 युवक व युवतियां को किया गिरफ्तार

तिलक समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान लड़की के ममेरे भाई को लगी गोली, मौत

3700 करोड़ के लागत से बोधगया से बिहार के छह सड़क परियोजना का होगा लोकार्पण व शिलान्यास

हत्या मामले में 11 वर्षों से फरार चल रहा राजद विधायक का भाई गिरफ्तार

हत्याकांड में शामिल 3 अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने बौद्ध भिक्षु के वेश में गया एयरपोर्ट से बांग्लादेशी नागरिक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने कुख्यात अपराधी को रायफल व 20 जिंदा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

मानपुर में माइक्रो फाइनेंस बैंक में डकैती के दौरान डकैतों ने मारी गोली, 4 घायल

यदि पुलिस अपने कार्य प्रणाली में सुधार नहीं लाती है तो हम आंदोलन के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे और मिहिर को न्याय दिलाने के लिए सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई जारी रखेंगे। आपको बता दे की मिहीर वजीरगंज के पूरा रोड में संचालित इंदिरा गांधी बेसिक स्कूल में पांचवी कक्षा का छात्र था जो बुधवार को विद्यालय के बस से ही पढ़ने के लिए घर से निकला था। वापसी के निर्धारित समय तक उसे घर नही पहुचने पर जब परिजनों ने उसकी खोज बीन शुरू की और विद्यालय संचालक से कुछ जानकारी लेने का प्रयास किया तो यह बताया गया कि बच्चा विद्यालय से पहले ही चला गया है। स्वजनों में व्याकुलता बढ़ गई और वह खोजबीन करने लगे। विद्यालय के निदेशक द्वारा इन्हें कई घंटे तक खोज बीन के बहाने इधर-उधर भटकाया गया फिर उन्हीं के द्वारा रेलवे ट्रैक की ओर बच्चे को खोजने का संकेत दिया गया जहां से उसे मृत अवस्था में पाया गया। निदेशक के व्यवहार से क्षुब्ध होकर परिजनों ने सीधे विद्यालय परिसर में मिहीर की हत्या करने एवं साक्ष्य को छुपाने के लिए उसे रेलवे ट्रैक के किनारे फेंकने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी कराई थी।

पुलिस ने 40 पुड़िया हेरोइन के साथ 4 तस्करो को किया गिरफ्तार

पंचायत सचिव का बड़ा खेल, अविवाहित को विवाहिता बता दिलाया आवास योजना का लाभ

ट्रक व बाइक की जोरदार टक्कर में बाइक सवार दो की मौत

ट्रेन की चपेट में आने से प्रशाखा अभियंता की हुई मौत

राज्य कर अधिकारियों के द्वारा टैक्स चोरी मामले में की गई छापेमारी

ट्रक की चपेट में आने से युवक की हुई मौत

महिला की हार्वेस्टर की चपेट में आने से हुई मौत

पैक्स चुनाव में 8 पुराने अध्यक्षों का कब्जा बरकरार, 4 ने लगाया जीत का चौका

पत्रकारों के लिए मोहनियां में बनेगा प्रेस क्लब, मंत्री संतोष कुमार सिंह

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में BJP प्रत्याशी अशोक कुमार सिंह की 1362 मतों से हुई जीत

 

 

Exit mobile version