Home चैनपुर विद्युत चोरी की सूचना पर छापेमारी डेढ़ लाख से अधिक का जुर्माना

विद्युत चोरी की सूचना पर छापेमारी डेढ़ लाख से अधिक का जुर्माना

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र आ नगर पंचायत हाटा में विद्युत विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए मीटर बायपास कर विद्युत चोरी कर रहे एक उपभोक्ता को रंगे हाथ पकड़ लिया है, जिनके ऊपर कुल 158419.00 रुपए का जुर्माना किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

विधुत चोरी के मामले को लेकर चैनपुर विद्युत कनीय अभियंता शम्भू कुमार सिंह ने चैनपुर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है सहायक विद्युत अभियंता भभुआ (ग्रामीण) विनय कुमार के नेतृत्व में क्षेत्रीय कामगारों के साथ नगर पंचायत हाटा वार्ड 5 में प्रमिला देवी पति विनोद शर्मा के यहां जांच की गई तो पाया गया 11926 रुपए विद्युत बिल बकाया रहने के कारण उनका कनेक्शन काट दिया गया था, जो चोरी से मीटर बायपास कर विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते हुए पाए गए, जिनके ऊपर 85877 का जुर्माना किया गया जांच के क्रम में उनके घर में एक अन्य और विद्युत कनेक्शन पाया गया।

उस कनेक्शन पर 60616 रुपए का विद्युत बिल बकाया था और 31 मार्च 2024 को कनेक्शन काट दिया गया था, उस मीटर को भी बाईपास करते हुए विद्युत ऊर्जा का उपयोग करते हुए पाया गया, दोनों विद्युत कनेक्शन पर किए गए जुर्माना और बकाया की राशि लेकर उपभोक्ता को 158419.00 रुपए का देय है, मौके पर से विद्युत मीटर जब्त करते हुए प्रमाण के तौर पर पीवीसी तार को कट कर लिया गया।
इस मामले में जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद ने बताया प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version