Home चैनपुर लड़की छेड़खानी को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में हुई गोलीबारी एक मौत

लड़की छेड़खानी को लेकर उत्पन्न हुए विवाद में हुई गोलीबारी एक मौत

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फकराबाद गांव के समीप शनिवार की सुबह 3 बजे के आसपास एक युवक की गोली मारकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है, मृतक युवक की पहचान चांद थाना क्षेत्र के ग्राम बड़हरिया के निवासी निजामुद्दीन अंसारी के पुत्र नौशाद अंसारी के रूप में हुई है, पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक एक अभियुक्त के जन्मदिन की पार्टी में फकराबाद जुटे थे सभी लोग आपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मामले में मिली जानकारी के मुताबिक फकराबाद गांव में एक अभियुक्त की जन्मदिन पार्टी थी जहां सभी लोग एकत्रित हुए थे पार्टी के दौरान लड़की को छेड़ने को लेकर आपस में विवाद उत्पन्न हो गया, पार्टी खत्म होने को उपरांत जब नौशाद अंसारी वापस लौट रहे थे तो दोबारा फिर से दोनों पक्षों में विवाद होने लगा, विवाद के दौरान गोलीबारी हुई जिसमें नौशाद अंसारी को गोली लग गई और घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार द्वारा बताया गया है, 4 जनवरी 2025 सुबह 2 से 3 बजे के करीब एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है ऐसी सूचना चैनपुर थाना से प्राप्त हुई थी, तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची शव को कब्जे में लेकर चैनपुर थाना भेजा गया जबकि घटनास्थल से दो खोखा एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को बरामद कर लिया गया, संदेह के आधार पर चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, पुछताछ में कई जानकारियां मिली है उस आधार पर अभियुक्त गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।

आपको बताते चले इस घटना के बाद कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला के द्वारा भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं एफएलसी की टीम के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जा रहा है, पुलिस के मुताबिक मृत एवं उसके परिवार के सभी लोग अपराधिक पृष्ठभूमि से जुड़े हुए हैं कई अपराधी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं एवं जेल भी जा चुके हैं।

Exit mobile version