Home भागलपुर मामी के प्यार में पागल भांजे ने अपनी पत्नी को एसिड पिला...

मामी के प्यार में पागल भांजे ने अपनी पत्नी को एसिड पिला कर दी हत्या

Bihar: भागलपुर जिले के नवगछिया से एक मामला सामने आया रहा है, जहां मामी के प्यार में पागल भांजे के द्वारा  मामी के साथ मिलकर अपनी हीं पत्नी की एसिड पिला कर हत्या कर दी गई है और शव को छिपाने के लिए उसे कोसी नदी के तेज धार में फेक दिया। लेकिन पुलिस के द्वारा हत्या के 24 घंटे के अंदर ही इस हत्या का पर्दाफाश करते हुए दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। दरसल, नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी गांव से बीते 5 तारीख को पुलिस को सूचना मिली कि गांव के रहने वाले मोहम्मद फैयाज ने अपनी पत्नी शबनब खातून की हत्या कर उसे कोसी नदी के तेज बहाव में फेक दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसके बाद त्वरित कार्यवाई करते हुए पुलिस ने जांच शुरू की तो पुरे मामले का खुलासा हुआ। पूछताछ के क्रम में मोहम्मद फैयाज ने मामी के साथ मिलकर अपनी पत्नी को एसिड पिला कर हत्या कर शव को कोसी नदी में फेकने की बात स्वीकार कर ली। पूछताछ में मोहम्मद फैयाज ने पुलिस को बताया की उसका अपने मामी रीणा खातून के साथ लंबे समय से अवैध संबंध चल रहा था। जिसका उसकी पत्नी शबनम खातून विरोध करती थी जिसके कारण से मोहम्मद फैयाज ने अपने मामी रीणा खातून के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने का प्लान बनाया और 5 तारीख की रात उन्होंने अपने मंसूबे को कामयाब कर लिया।

अपराधियों ने दिनदहाड़े मुजफ्फरपुर के फ्लिपकार्ट ऑफिस में घुसकर किया लूटपाट

पुलिस ने बुजुर्ग हत्याकांड का किया खुलासा, पोती ने ही प्रेमी संग मिल किया था हत्या

अपराधियों ने घर में घुसकर परिवार के 3 लोगो को मारी गोली, 1 की मौत

मुजफ्फरपुर में ट्रेनिंग के दौरान दो महिला सिपाही को लगी गोली

वक्फ बोर्ड ने मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ मंदिर को मिली जमीन पर ठोका दावा

मुजफ्फरपुर कोर्ट में प्रशांत किशोर के विरुद्ध दाखिल हुआ परिवाद

गांजा पीने से इंकार करने पर एसिड अटैक 4 जख्मी, इलाज जारी

अपराधियों ने फ्लिपकार्ट कंपनी के दफ्तर से किया लाखो की चोरी, घटना सीसीटीवी में कैद

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से किशोर समेत 3 की मौत

20 हजार रुपये रिश्वत लेते राजस्व कर्मी को किया गया गिरफ्तार

उन्होंने मृतिका शबनम खातून को पहले लात घूसों से पीटा और फिर उसे घसीटते हुए बाथरूम के पास लेकर गए और जबरदस्ती उसे एसिड पिलाई जिसके कारण से शबनम की मौत हो गई और फिर उसके शव को छिपाने के लिए उसे कोसी नदी की तेज धारा में फेंक दिया। हालांकि अभी तक पुलिस को मृतिका का शव बरामद नही हो सका है। आशंका जताई जा रही है की कोसी नदी के तेज धारा होने के कारण मृतिका का शव कहीं दूर बह कर चला गया है। पुलिस ने मामले में दोनो आरोपियों मामी और मृतिका के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ओम प्रकाश, SDPO, नवगछिया ने कहा की रंगरा थाना में एक वादनी है समीमा खातून जो खरीक थाना क्षेत्र की रहने वाली है। 5 तारीख को थाना पर आकर आवेदन दी थी जिसके आधार रंगरा पर थाना में 66/24 कांड दर्ज किया गया।

जिसमे उन्होंने आरोप लगाया था के मेरी बेटी की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी लेकिन लड़के का अवैध संबंध अपने मामी के साथ है। जिसका उनकी बेटी विरोध करती थी जिसके कारण  मामी और लड़का दोनो मिलकर मारपीट करते थे और रुपए की भी मांग करते थे। इनको जानकारी हुई की उनकी बेटी की मौत हो चुकी है। जिसके बाद समीमा खातून अपनी बेटी की ससुराल आई और अपने बेटी के बारे में पूछने लगी तो कहा की मार दिए जिसके बाद वो थाना पर सूचना दी. जिसमे थाना प्रभारी ने अपने टेक्निकल टीम के साथ काफी तेजी से अनुसंधान किए और उसके बाद मृतिका के पति मोहम्मद फैयाज और मामी रीणा खातून को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के क्रम में दोनो ने अपनी संलीप्ता स्वीकार की और बताया कि इसको एसिड को जबरदस्ती पिला कर मार दिया। शव की बरामदगी के लिए गोताखोर के द्वारा प्रयास किया जा रहा है।

सम्यागढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर ने थानाध्यक्ष पर लगाया मारपीट का आरोप

कैबिनेट के बैठक में 55 एजेंडो पर लगा मोहर

बिहार में HMPV की जांच हुई शुरू, 3 सैम्पल की हुई जांच

JDU के ललन प्रसाद ने विधान परिषद की एक रिक्त सीट पर कराया नामांकन

पुलिस ने 24 घंटे के अंदर वृद्ध महिला हत्याकांड का किया खुलासा, बहु व पोता निकले हत्यारा

PK ने छात्रों के मांगों को आगे बढ़ाने के लिए बनाया छात्रों की 51 सदस्यीय सत्याग्रह समिति

सीएम ने अवैध खनन की सूचना देने वाले योद्धाओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

PK ने कहा 48 घंटे के अंदर सरकार छात्रों की समस्या का करे समाधान नहीं तो आंदोलन रहेगा जारी

अपराधियों ने गोली मार युवक की कर दी हत्या, आक्रोशित लोगो ने आरोपित समेत 10 घरो को फूंका

भाकपा माले का सरकार को चुनौती कहा, BPSC अभ्यर्थियों की मांग नहीं सुनने पर होगा बिहार बंद

 

 

Exit mobile version